‘कांग्रेस नेता ने ही उजागर किया पार्टी का घिनौना सच’, राहुल गांधी के किस बयान पर भड़के नड्डा?

Must Read
 बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार को बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला था। कांग्रेस के नए दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर भी सीधा हमला बोला। 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता पर पलटवार किया है। उन्होंने पोस्ट के जरिए कहा कि कांग्रेस नेता ने ही पार्टी का घिनौना सच उजाकर कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी की तारीफ करता हूं कि उन्होंने कहा कि वह राज्यों से लड़ रहे है। स्पष्ट रूप से ये देश जानता है।’ 

वित्त मंत्री का भी हमला

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राहुल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संविधान की शपथ लेने वाले विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्यों से लड़ रहे हैं। 

क्या बोले अमित मालवीय?
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के भाषण की एक क्लिप शेयर की है। मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने अब भारतीय राज्यों के खिलाफ ही खुली जंग का एलान कर दिया है। यह सीधे जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक से लिया गया है। 

राहुल के किस बयान पर मचा हंगामा?

राहुल ने कहा था, ‘ये मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर आप मानते हैं कि यह सिर्फ बीजेपी या आरएसएस जैसे राजनीतिक संगठन के खिलाफ है, तो समझ लीजिए कि उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हमारी लड़ाई भारतीय राज्यों से भी है।’

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This