ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कैपिटल हिल्स पर हमले के प्रतिवादियों को भी मिली अनुमति, जानें लिस्ट में हैं कितने लोग

Must Read

वाशिंगटन: अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के उपरांत उनके हजारों समर्थकों द्वारा ‘यूएस कैपिटल’ (अमेरिकी संसद) पर हमला किए जाने की घटना के लगभग चार साल बाद अब कुछ समर्थकों को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वाशिंगटन जाने की अनुमति दी गई है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा की गई न्यायालय के रिकॉर्ड की समीक्षा के अनुसार छह जनवरी 2021 को ‘यूएस कैपिटल’ पर हमला करने के आरोपी या दोषी कम से कम 20 प्रतिवादियों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी है, जो सोमवार को वाशिंगटन में आयोजित होगा।

अब मिल रही जानकारी के अनुसार इनमें से अधिकतर समारोह में शामिल होने के लिए जा सकते हैं, जबकि कुछ को अनुमति नहीं दी गयी है। अधिकतर मामलों में, न्याय विभाग के अभियोजकों ने दलील दी कि ‘यूएस कैपिटल’ हिंसा के याचिकाकर्ताओं को वाशिंगटन जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि वे अदालत की निगरानी में हैं। न्यायाधीशों ने कम से कम 11 प्रतिवादियों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अनुमति दे दी है। जबकि कम से कम सात अन्य के अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया है। माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन ट्रंप ‘यूएस कैपिटल’ के हमलावरों को माफी देने की घोषणा कर सकते हैं। (एपी)

20 जनवरी को होगा शपथ ग्रहण

डोनाल्ड ट्रंप आगामी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसकी पूरी तैयारी हो गई है। सैकड़ों विदेश मेहमानों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This