दिल्ली में आगामी 5 फरवरी की तारीख को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8500 रुपये तक की मदद का ऐलान किया है।
कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने बताया है कि बेरोजगार युवकों को ये आर्थिक सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत मिलेगी। हालांकि, सचिन पायलट ने ये भी कहा कि यह सहायता मुफ्त में नहीं है। सचिन पायलट ने कहा- ‘‘हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं। इन कंपनियों के जरिए उन्हें ये पैसे मिलेंगे। यह कोई ऐसी योजना नहीं है, जिसके तहत घर बैठे पैसे मिल जाएंगे।’’
मदद सिर्फ वित्तीय नहीं होगी- पायलट
सचिन पायलट ने कहा है कि युवाओं को दी जाने वाली ये मदद सिर्फ वित्तीय नहीं होगी। ये कोशिश की जाएगी कि लोगों को उन सेक्टरों में लगाया जाए जहां उन्होंने ट्रेनिंग ली है। इसका मकसद होगा उन लोगों को अपने कौशल को बेहतर करने में मदद देना। पायलट ने कहा कि हम उन्हें कंपनियों या फैक्ट्रियों में काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें मदद देंगे।
पैरों पर खड़ा करना है मकसद- पायलट
सचिन पायलट ने कहा है कि कंपनियों के माध्यम से लोगों को ये राशि देने की कोशिश होगी। पायलट ने कहा कि ये घर बैठे लोगों को भत्ता देने की योजना नहीं है। पायलट ने कहा कि ये गारंटी है कि अगर कोई ऐसा शख्स है जो किसी कंपनी या फैक्ट्री में काम करने में सक्षम नहीं है, तो हम उसका खर्च उठाने को तैयार हैं। यह एक साल के लिए प्रोत्साहन है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें