नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवान एयरलिफ्ट, गरियाबंद जंगलों में एक नक्सली ढेर

Must Read

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी के जंगलों में सोमवार सुबह से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान को हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर अस्पताल पहुंचाया गया।

संयुक्त ऑपरेशन के तहत शुरू हुई कार्रवाई

हालांकि इस घटना की आधिकारिक पृष्टि नही की गई है । ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह जंगल में तलाशी के दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

जंगल में जारी है तलाशी अभियान

मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी हुई। सर्चिंग अभियान के चलते मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

घायल जवान की हालत स्थिर

मुठभेड़ में घायल जवान को भाठीगढ़ स्टेडियम से हेलिकॉप्टर की मदद से फौरन बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

इस मुठभेड़ के बाद कुल्हाड़ी घाट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। अभियान में लगी टीमें इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This