सफलता की कहानी *निजी डबरी के पानी से मछली पालन और सब्जी की खेती से हो रहा किसान कृपाराम टण्डन*

Must Read

सफलता की कहानी

*निजी डबरी के पानी से मछली पालन और सब्जी की खेती से हो रहा किसान कृपाराम टण्डन*

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 दिसंबर 2025/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं द्वारा ग्रामीणों के जीवन में बदलाव किया जा रहा है, जिसमें मनरेगा अंतर्गत कई प्रकार के कार्यों से जिले के किसानों के जीवन में बदलाव आया है और उनको रोजगार के कई माध्यम मिले हैं।

जिले में ऐसा उदाहरण देखने को मिला है। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के मनरेगा से निजी डबरी निर्माण कार्य ग्राम रायकोना के किसान कृपाराम पिता उदेराम द्वारा कराया गया। कृपाराम टण्डन के द्वारा डबरी में मछली पालन के साथ-साथ खेतों एवं बाड़ी में साख-सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। कृपाराम टण्डन द्वारा विगत 3 वर्षो से मछली पालन एवं साख-सब्जी जैसे बैगन, करेला, भाजी, बरबट्टी आदि का उत्पादन कर अपने आर्थिक स्थिति को सुधार किया है। कृपाराम द्वारा सब्जियों का विक्रय कर 8-10 हजार आय प्राप्त कर रहें है। जिससे कृपाराम डबरी निर्माण कार्य से स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बन गया है।

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This