सैफ अली खान के घर पहुंचे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक, करेंगे मामले की जांच; टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट

Must Read

गुरुवार की रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर चोरी के दौरान चाकु से चाकू से हमला हुआ. इस हमले में सैफ को काफी गंभीर चोटें आई हैं. खबरों के मुताबिक, रात के करीब दो बजे वे अपने बांद्रा स्थित घर में थे, तभी उन पर हमला हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सैफ के घर की कुछ वीडियो भी वायरल हो रही है.

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट करेंगे मामले की जांच 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ऑफिसर दया नायक पूरे मामले की जांच के लिए सैफ अली खान के घर पहुंचे’. साथ ही वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच अस्पताल से सैफ की टीम का पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने उन पर हमला हुआ और इस दौरान उन्हें चोट भी लगी है. फिलहाल, अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की है.

टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट

टीम की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी की कोशिश की गई. सैफ को चोट लग गई है और वे अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. बाकी परिवार के सदस्य ठीक हैं’. खबरों के मुताबिक, डॉक्टरों की एक खास टीम उनका इलाज कर रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि सैफ को लगी चोटों में दो चोटें काफी गहरी हैं और उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी असर पड़ा है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

 

घर के बाकी लोग हैं सुरक्षित 

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के घर में एक अनजान व्यक्ति घुस आया. सैफ और उस व्यक्ति के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें सैफ घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सैफ के बांद्रा स्थित घर पर मौजूद है. घटना के समय उनकी पत्नी करीना कपूर और बच्चे तैमूर और जेह घर पर ही थे. अच्छी बात ये है कि बाकी सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.

कौन है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ऑफिसर दया नायक?

महाराष्ट्र पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक 1995 में पुलिस में शामिल हुए. उनकी पहली तैनाती जुहू पुलिस स्टेशन में हुई थी. 31 दिसंबर की रात ड्यूटी के दौरान उन्हें छोटा राजन गैंग के दो गुर्गों की खबर मिली. दया ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उन पर फायरिंग हुई. जवाबी कार्रवाई में दया ने दोनों को मार गिराया. ये उनका पहला एनकाउंटर था. दया ने 1999-2003 के बीच छोटा राजन गैंग का खात्मा किया और अब तक 87 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं. पिछले साल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच भी उनके हाथ में ही थी.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This