आतंकवाद से निपटने के लिए साथ काम करेंगे भारत और मलेशिया, जानें सुरक्षा वार्ता में किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Must Read

 मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन भारत दौरे पर हैं। इस बीच भारत-मलेशिया पहली सुरक्षा वार्ता की सह-अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन ने की। सुरक्षा वार्ता के दौरान भारत और मलेशिया के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।

आतंकवाद और कट्टरपंथ पर भी हुई चर्चा

सुरक्षा वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस दौरान सुरक्षा, रक्षा और समुद्री क्षेत्रों में चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा भी की गई। दोनों पक्ष आतंकवाद, कट्टरपंथ से निपटने, साइबर सुरक्षा, रक्षा उद्योग और समुद्री सुरक्षा में सहयोग को गहरा करने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने महत्वपूर्ण खनिजों की खोज और अन्य मामलों में भी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों पक्षों के बीच इस बात पर भी सहमती बनी कि वार्षिक बैठकें आयोजित की जाएंगी जिससे वार्ता क्रम जारी रहे।

 

भारत-मलेशिया के द्विपक्षीय संबंधों में आई मजबूती

भारत-मलेशिया सुरक्षा वार्ता की नींव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर इब्राहिम ने रखी है। इब्राहिम पीएम मोदी के निमंत्रण पर अगस्त 2024 में भारत यात्रा पर आए थे। इस यात्रा के दौरान भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और व्यापक बनाने पर चर्चा हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर भी सहमति व्यक्त की थी।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This