एयर बैग खुला फिर भी नहीं बची जान; सोनभद्र में ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, 6 की मौत, 3 घायल

Must Read

सोनभद्र जिले के रानीताली गांव में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार शाम भीषण सड़क दुर्घटना हुई। ट्रेलर ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही क्रेटा कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

खुले एयरबैग फिर भी नहीं बची जान

टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के एयरबैग खुलने के बावजूद यात्री बच नहीं सके। हादसे की सूचना पर दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

राहगीर की भी मौत

मृतकों में बलरामपुर जिले के कोरन्धा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा (45), उनके छोटे पुत्र व रामानुजंगज निवासी सोनू कादरी (37) के अलावा एक राहगीर तथा एक ट्रक और एक ट्रेलर चालक शामिल हैं।कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें मृतक रवि मिश्रा की पत्नी व बड़ा पुत्र शामिल है।

गलत दिशा में घुसा ट्रेलर

मूलतः अंबिकापुर के गंगापुर निवासी प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा , पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों तथा रामानुजंगज के सोनू कादरी के साथ वाराणसी की ओर जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के हाथीनाला थाना के रानीताली स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास सामने से डिवाइडर तोड़ कर गलत दिशा में घुसे ट्रेलर से कार की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि एक पैदल जारहे राहगीर सहित एक दूसरे ट्रक का चालक भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की चपेट में आ गया। इससे दोनों की मौत हो गई। ट्रक चालक अपनी वाहन खड़ी कर सड़क के दूसरी ओर चाय पीने जा रहा था।

दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों के अलावा ट्रेलर चालक ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों के शवों को दुद्धी सीएचसी भेजा गया है। कार में सवार तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को चोपन अस्पताल भेजा गया है। मृतक प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा लंबे समय तक रामानुजगंज थाने में पदस्थ थे।

दुर्घटना में उनके तथा पुत्र के मौत की खबर से रामानुजगंज सहित बलरामपुर पुलिस में शोक की लहर है। दुर्घटना की खबर मिलते ही अंबिकापुर और रामानुजगंज से स्वजन तथा परिचित दुद्धी के लिए रवाना हो चुके है

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This