*कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने 10वी 12वी के बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिए टिप्स*
*कलेक्टर ने किया शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जोरा का आकस्मिक निरीक्षण*

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 दिसंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने बिलाईगढ़ ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जोरा का औचक निरीक्षण किया, जहां बच्चों का यूनिट टेस्ट चल रहा था।

इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों के प्रश्न पत्र और उत्तर पत्र को पढ़ा। कलेक्टर ने सभी 10वी और 12वी बोर्ड के बच्चों को पिछले साल से अच्छा रिजल्ट लाने के लिए प्रोत्साहित किया और गणित, भौतिकी, रसायन जैसे विषयों के सूत्र आदि का अभ्यास कर उत्तर लिखने और परीक्षा के अवधि में तनाव नहीं लेने का टिप्स दिया।

इसी प्रकार शिक्षिकों को पिछले 5 साल के प्रश्न पत्रों का अच्छा पढ़ाई कराने और अभ्यास कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे उपस्थित थे।
