*कलेक्टर ने मैराथन बैठक लेकर किया हर घर जल प्रमाणीकरण कार्य का समीक्षा*
*सरपंच, सचिव, ठेकेदारों को कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए*

*काम की धीमी प्रगति पर 4 ठेकेदारों को नोटिस, 1 को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 दिसंबर 2025/कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के हर घर जल प्रमाणीकरण कार्य का जिले के तीनों विकासखंड के ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और ठेकेदारों की संयुक्त बैठक लेकर 1-1 ग्राम पंचायत जल जीवन मिशन के कार्यों का समीक्षा किया। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन का महत्वाकांक्षी योजना है। यह मूलभूत रूप से देश के प्रत्येक नागरिकों को जल उपलब्ध कराना है। इसमें सभी अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार एक माध्यम है। यह कार्य होने के बाद इसको सुचारू रूप से संचालन करने का जिम्मा, ग्राम पंचायत में सरपंच और नगरीय निकायों में सीएमओ का है, जिसको पाईप लाइन, नल मरम्मत, केयर टेकर, पंपमैन आदि कार्य के भुगतान करने के लिए सभी उपभोक्ता नागरिकों से जलकर लेना है, ताकि व्यवस्था बनी रहे और हमेशा पानी मिलता रहे।
मैराथन बैठक में कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी के स्रोत, पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण, हर घर में कनेक्शन पूर्णता का जायजा लेकर उसे तत्काल सर्टिफिकेशन करने और हैंडओव्हर देने के निर्देश दिए। ऐसे गांव जहां पाईप लाइन नहीं बिछा है, पानी टंकी अधूरा है वहां के सरपंच, सचिव और ठेकेदार को कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि सभी आपस में समन्वय से कार्य को समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। कलेक्टर ने धीमी प्रगति कार्य करने वाले 4 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और कार्य बंद किए 1 ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप, क्रेडा के प्रभारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर मधु गवेल, एसडीओ बी एल खरे, सीईओ जनपद पंचायत राधेश्याम नायक आदि उपस्थित थे।
