केटीआर को मिली बड़ी राहत! तेलंगाना हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Must Read

तेलंगाना हाई कोर्ट ने फॉर्मूला ई रेसिंग घोटाले में राज्य के मंत्री केटी रामा राव की याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार (31 दिसंबर) को उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक इस मामले में याचिका पर अंतिम निर्णय नहीं आ जाता. यह मामला 2023 में हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन में कथित वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है.

दरअसल, केटी रामा राव ने गिरफ्तारी से बचने और मामला रद्द करने के लिए इस याचिका को तेलंगाना हाई कोर्ट में दाखिल की थी. 31 दिसंबर को अदालत ने सुनवाई पूरी की और निर्णय को फिलहाल स्थगित कर दिया. वहीं, अंतरिम राहत के तौर पर KTR की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है.

यह मामला 55 करोड़ रुपये के भुगतान से जुड़ा हुआ है जो फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन के लिए किया गया था. जिसमें से ₹45 करोड़ का भुगतान विदेशी मुद्रा में किया गया, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों का उल्लंघन था. यह भुगतान बिना कैबिनेट की मंजूरी के किया गया था. RBI ने इस गैर-अधिकृत लेनदेन के लिए तत्कालीन तेलंगाना सरकार पर ₹8 करोड़ का जुर्माना लगाया था.

इस मामले में केटी राम राव के साथ उनकी बहन के.कविता का भी नाम सामने आया है. मामले में तेलंगाना पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने पहले एफआईआर दर्ज की थी जिसके बाद ED ने फरवरी 2023 में पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This