कोमल प्रसाद तिवारी, केन्द्र प्रभारी, प्रदाय केन्द्र बिलाईगढ़ को आदेश के बाद भी रिलीव नहीं किया 

Must Read

कोमल प्रसाद तिवारी, केन्द्र प्रभारी, प्रदाय केन्द्र बिलाईगढ़ को आदेश के बाद भी रिलीव नहीं किया

बिलाईगढ़ मे ट्रांसफर आदेश की अवैहलना, ट्रांसफर आदेश का खुलेआम उल्लंघन

लोगों ने की कोमल तिवारी के खिलाफ बर्खास्तगी करके कड़ी कार्यवाही की किये मांग

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : विकास खंड बिलाईगढ़ मे अधिकारीयों के आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है जहाँ कोमल प्रसाद तिवारी, केन्द्र प्रभारी, प्रदाय केन्द्र बिलाईगढ़ को आदेश के बाद भी रिलीव नहीं किया.

बिलाईगढ़ मे ट्रांसफर आदेश की अवैहलना और ट्रांसफर आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.

जिससे केंद्र प्रभारी पर कई लापरवाही के कारणलोगों ने कोमल तिवारी के खिलाफ बर्खास्तगी करके कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहें है.

जानकारी के अनुसार ग्राम सलोनीकला मे पीडीएस शक्कर व चावल का अतिरिक्त भण्डारण और चिकनीडीह मे अक्टूबर का शक्कर व चावल का भण्डारण नहीं करवाना केंद्रप्रभारी की लापरवाही दर्शाता है जिसका खामियाजा चिकनीडीह पीडीएस प्रभारी को भुगतना पड़ा. सोसायटी द्वारा हित ग्राहियो को बाद मे भंडारण होने और वितरण करने के लिए अक्टूबर का शक्कर व चावल वितरण हेतु अंगूठा लगवाया गया लेकिन कागजी कार्यवाही तक कार्य पूर्ण हुआ और केंद्र प्रभारी कोमल तिवारी के लापरवाही के चलते चिकनीडीह सोसायटी मे शक्कर चावल नहीं पंहुचा जिसके कारण जाँच प्रतिवेदन के पश्चात कोमल तिवारी को उनके पद से तत्काल हटाकर केंद्र प्रभारी भुनेश्वर महिलाने वरिष्ठ सहायक को नियुक्त किया गया लेकिन आज पर्यन्त ट्रांसफर आदेश का पालन नहीं हुआ. कोमल तिवारी को बरमकेला स्थानांतरण और उनके स्थान पर महिलाने सहायक को नियुक्त किया गया है.

केंद्र प्रभारी बिलाईगढ़ (बंदारी) कोमल तिवारी का निम्न अनियमितता व लापरवाही दर्शाता है –

1. *राशन सामग्री का भण्डारण नहीं होने से चांवल उत्सव नहीं हो पा रहा*: विकास खण्ड में लगातार 2 महीनों से उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री का भण्डारण समय पर नहीं हो रहा, जिससे चांवल उत्सव का आयोजन नहीं हो पा रहा है।

2. *अतिरिक्त राशन सामग्री का भण्डारण*: केन्द्र प्रभारी कोमल तिवारी ने बिना जानकारी के दुकानों मे अतिरिक्त राशन का भण्डारण किया।

3. *डीडी की जानकारी त्रुटिपूर्ण देने के कारण नोटिस जारी*: अनुविभागीय अधिकारी ने पत्र क्रमांक 1125 के माध्यम कोमल तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। – केंद्र प्रभारी के लापरवाही के कारण 2 महीनों से उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री का भण्डारण समय पर नहीं हो पाया.

4.- अक्टूबर में केन्द्र प्रभारी ने पी डी एस जमगहन ID 442007024 और सलोनीकला पी डी एस 442007015 मे बिना जानकारी के अतिरिक्त राशन भण्डारण किया।

5.*केन्द्र प्रभारी पर कार्रवाई की मांग*: पत्र में केन्द्र प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सारंगढ़ बिलाईगढ़ को निर्देशित करने का निवेदन किया गया था जिससे उन्हें पद से बरमकेला ट्रांसफर किया गया.

कलेक्टर खाद्य शाखा, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है। इसमें नवंबर 2025 के लिए पीडीएस और अन्य योजनाओं के तहत राशन सामग्री का उचित मूल्य दुकानों में भण्डारण समय सीमा तय करने की बात कही गई है।

– विकास खण्ड बिलाईगढ़ में 147 उचित मूल्य दुकानों में 02/11/2025 की स्थिति में नवंबर के लिए राशन सामग्री का भण्डारण करना है।

– अक्टूबर 2025 में भी राशन सामग्री का भण्डारण 10 अक्टूबर तक किया गया था।

आपको बता दें कोमल तिवारी डाटा एंट्री ओपरेटर नागरिक आपूर्ति निगम के ऊपर पूर्व मे भी जिन जिन जिला मे पदस्थ रहा है वहां भी कई अनियमितता और लापरवाही देखने को मिला है जिसके कारण उनका ट्रांसफर कई स्थानों पर हो चूका है. ट्रांसफर रोकने हेतु स्टे आर्डर लेकर नजदीक जिला हुआ जिसका ये फायदा उठाकरके अनियमितता कर रहा है प्रदाय केंद्र मे बिलाईगढ़ मे इनके द्वारा चावल का हेरा फेरी करने के मकसद से हुआ है और इनका बार बार शिकायत होने के बौजूद ट्रांसफर आदेश का अवैलना किया जा रहा है.

अब यहाँ पर सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि केंद्र प्रभारी कोमल तिवारी द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करने के बाद उन्हें कई अनियमितता पर उच्च अधिकारियो द्वारा ट्रांसफर आदेश तो जारी कर दिया है लेकिन इस प्रकार का आदेश का खुलेआम उल्लंघन करने के कारण उस पर लोगों ने बर्खास्त करने व कड़ी कार्यवाही की मांग किये है ताकि ऐसे अधिकारी के कारण भविष्य मे अन्य पीडीएस एवं हितग्राही प्रभावित न हो.

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This