ताज महल से कम नहीं अनुष्का-विराट का आशियाना, चांदी सा चमकता है कोना-कोना; इसके सामने कुछ नहीं ‘जलसा’-‘मन्नत’

Must Read

अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. फिलहाल, दोनों अपने अलीबाग वाले बंगले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस आशियाने की ढेर सारी फोटो-वीडियो वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही इस बंगले में गृह प्रवेश करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां चल रही है. विराट और अनुष्का जल्द ही अपने बच्चों, वामिका और अकाय कोहली के साथ इस नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. चलिए देखते हैं अंदर से कितना खूबसूरत है उनका ये बंगला.

अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का आलीशान अलीबाग बंगला इन दिनों सभी का ध्यान खींच रहा है. इसके अंदर की ढेर सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनको देखने के बाद हर किसी का मुंह खुला का खुला रह जाए. उनका ये बंगला उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की एक शानदार झलक पेश करता है. इसकी कुछ तस्वीरें आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, चलिए उन पर एक नजर मारते हैं.

ताज महल सा लगता है अनुष्का-विराट का बंगला

सबसे पहले तो ये जान लें कि अनुष्का और विराट के इस लग्जरी बंगले का ना हॉलिडे होम है. आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के मुताबिक, कपल का हॉलिडे होम SAOTA (स्टीफन एंटनी ओल्मेस्डाहल ट्रुइन आर्किटेक्ट्स) ने डिजाइन किया है, जिसमें फिलिप फोशे ने उनकी मदद की थी. ये 8 एकड़ की जमीन पर बना है, जिसे 2022 में 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. ये विला 10,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसको काफी लग्जरियस तरीके और सोच-समझकर डिजाइन किया गया है.

बंगले में एक टेंपरेचर कंट्रोलर पूल, एक जकूजी, चार बाथरूम, एक बेकस्पोक किचन, एक बड़ा गार्डन एरिया, स्टाफ क्वार्टर्स और कवर पार्किंग जैसी कई और सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अंदर इटालियन मार्बल, तुर्की संगमरमर और प्योर स्टोन्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी सुंदरता को और बढ़ाते हैं. जहां कपल एक साथ अपने सुकून के पल बिता सकते हैं. इतना ही नहीं, इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती हैं, जो इंटीरियर के मामले बिग बी के जलसा और किंग खान के मन्नत को भी टक्कर दे रहा है.

आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया  द्वारा शेयर की गई इस फोटो में लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक का शानदार एरिया दिखा गया है. इसके साथ ही बालकनी एरिया भी काफी शानदार हैं, जहां बाहर का व्यू लेने के लिए सामने की ओर सोफा सेट रखा है. इसके अलावा कोने-कोने खूबसूरत मार्बल की झलक देखने को मिलती है. इसके अलावा कुछ वायरल हो रहे वीडियो में बंगले को फूलों से सजा हुआ देखा जा सकता है, जहां पूजा की तैयारियां चल रही है. घर के एक-एक कोने में सुकून बसा है.

हॉलिडे होम का लग्जरी बेडरूम

इसके अलावा इस विला में कई कई बेडरूम भी हैं, जो काफी लग्जरी है और इसका अंदाजा इस फोटो से लगाया जा सकता है. जहां बेड के सामने बड़ा सा LED लगा है. इसके साथ ही एक लकड़ी की अलमारी रखी है, जिसके सामने एक सिंगर सोफा रखा है. साथ ही व्हाइट कलर के कर्टेन लगे हैं. टीवी के नीचे एक गमला रखा है, जिसमें एक प्लांट नजर आ रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो विराट-अनुष्का का घर किसी सपने के घर से कम नहीं है. घर के एक एक कोने में सुकून के साथ-साथ शांति और आराम का एहसास होता है.

 

अनुष्का और विराट की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

इसके अलावा, विराट के पास गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक बड़ा और लग्जरी बंगला भी है. 2017 में शादी के बाद, अनुष्का और विराट दो बच्चों के माता-पिता बने हैं. उनकी बेटी वामिका का जन्म 2021 में हुआ था और बेटे आकाय का जन्म फरवरी 2024 में हुआ. वर्क फ्रंट की बात करें तो, अनुष्का जल्द ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं, जो क्रिकेट की महान खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. उनकी आखिरी फिल्म 2018 में आई ‘जीरो’ थी.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This