अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. पुष्पा 2 की आंधी में कई फिल्में बह गई हैं. फिल्म ने 25 दिन में इतना शानदार कलेक्शन कर लिया है कि वो अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बनने जा रही है. पुष्पा 2 सारी फिल्मों को पीछे छोड़कर नंबर 2 पर आ गई है. इस लिस्ट में नंबर 1 पर आमिर खान की दंगल है. दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंची पुष्पा 2 को आमिर खान ने बधाई दी है.
आमिर खान की फिल्म दंगल सबसे ज्यादा कमाई करके पहले नंबर पर है. दंगल का लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो ये 2070.3 करोड़ है. पुष्पा 2 अब इसके बहुत करीब पहुंच गई है. फिल्म जिस तरह से कलेक्शन कर रही है उसे देखकर कहा जा सकता है कि अब दंगल का रिकॉर्ड इसके लिए ज्यादा दूर नहीं है.
आमिर खान ने दी बधाई
आमिर खान की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए आमिर खान प्रोडक्शन की ओर से पुष्पा 2: द रूल की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई! आपके निरंतर सफलता की कामना करता हूं. प्यार. टीम AKP.’आमिर खान की टीम के मैसेज का अल्लू अर्जुन ने जवाब दिया है.
अल्लू अर्जुन ने लिखा-आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. AKP की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं.
बता दें पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड 1760 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. अब इसे दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 310 करोड़ की और कमाई करनी है. पुष्पा 2 का जलवा जिस तरह से चल रहा है इसे दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा.
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिक मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म के दूसरे पार्ट के बाद अब फैंस को पुष्पा 3 का इंतजार है. जब पुष्पा और पुष्पा 2 इतनी छाई हैं तो इसका तीसरा पार्ट और शानदा होगा.