*धान खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे*
*वास्तविक किसानों से धान खरीदी और बिचौलियों, कोचियो पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश*

*संवेदनशील एवं अति संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों का प्रत्येक शनिवार को भौतिक सत्यापन करने एवं स्टॉक में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश*
*”किसानों को वजन करने और बोरा भरने हेतु कुछ भी भुगतान करने की जरूरत नहीं है” ऐसा प्रत्येक धान खरीद केंद्र में बोर्ड लगाने के निर्देश*
*बढ़ते ठंड शीतलहर से बचाव के लिए सभी नगर पंचायत के चौक चौराहो में अलाव जलाने सीएमओ को निर्देश*
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 दिसंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में धान खरीदी कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि धान खरीदी कार्य में किसी प्रकार के अनियमितता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नोडल एवं जोनल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी किया जाए।बिचौलियों, कोचियों पर लगातार सख्त कार्रवाई किया जाए। किसानों को वजन करने एवं बारदाना में धान भरने हेतु किसी प्रकार का हमालों को भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए सभी धान खरीदी केंद्र में सूचना पटल (डिस्प्ले बोर्ड) में प्रदर्शित किया जाए।कलेक्टर ने सभी नोडल और जोनल अधिकारी सहित एसडीएम को निर्देश दिए कि जिले के सभी धान खरीदी केंद्र, विशेषकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों में प्रत्येक शनिवार को भौतिक सत्यापन किया जाए। साथ ही स्टॉक में किसी प्रकार की कमी पाया जाने पर तत्काल कठोर कार्रवाई हेतु प्रस्ताव दिया जाए।
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने समय सीमा की बैठक में सीएम जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल, मानव अधिकार एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदनों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले में एग्रीस्टेक पंजीयन के बाद भी किसानों के छूटे खसरे को जोड़ने हेतु अभियान चलाकर छूटे खसरा को जोड़ने के निर्देश दिए।कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, स्कूलों में विशेष अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र बनाने, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर में बिजली उपयोग करने और खेतों में सोलर पंप लगवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बढ़ते ठंड शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी नगर पंचायत के चौक चौराहो में अलाव जलाने के लिए सभी सीएमओ को निर्देश दिए ताकि आमजन और जरूरतमंद लोगों को अलाव का लाभ दिया जा सके।
*जर्जर, खराब सड़कों को शीघ्र मरम्मत करने अधिकारियों को निर्देश*
कलेक्टर ने जिले के जर्जर और अतिजर्जर सड़कों का पेंच मरम्मत करने हेतु सभी अधिकारियों (लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना) को निर्देश दिए।
*आधार बायोमेट्रिक में उपस्थिति और ईऑफिस में फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश*
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को आधार बायोमैट्रिक इंस्टालेशन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ में 1 जनवरी 2026 से बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए ताकि सही समय में अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति हो। डॉ कन्नौजे ने जिले के अधिकारियों कर्मचारियों को डिजिटल भारत को बढ़ावा देने के लिए कार्यालय के कार्यों को ईऑफिस से करने के निर्देश दिए।
*एसआईआर कार्य में मृत, पलायन, शिफ्टिंग वाले मतदाताओं का बीएलओ पुनः सर्वे कर बीएलए के सयुंक्त हस्ताक्षर में रिपोर्ट देने के निर्देश*
एसआईआर कार्य में ऐसे मतदाता जो मृत, पलायन, शिफ्टिंग हुए हैं उन मतदाताओं का बीएलओ पुनः सर्वे कर विभिन्न राजनितिक दल द्वारा नियुक्ति एजेंट (बीएलए) के सयुंक्त हस्ताक्षर में रिपोर्ट देने कलेक्टर ने निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत के 12 राज्य में मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को पूरा करने के लिए अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 निर्धारित है।
