नगर भटगांव के एक युवा साजन आदित्य का हुआ अग्निवीर मे चयन,
7 माह ट्रेनिंग भोपाल ट्रेनिंग के बाद भटगांव नगर प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
आतिशबाजी करते हुए डीजे बाजे के साथ 1 किमी बाइक रैली निकालकर किया भव्य स्वागत
भटगांव नगर के लोगों मे खुशी का माहौल, मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर दिए बधाई

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव के आदित्य मोहल्ले से एक युवा नौजवान साजन आदित्य का अग्निवीर मे चयन हुआ है जिसका भोपाल मे 7 महीने से ट्रेनिंग चल रहा था तत्पश्चात कल दिनांक 4 दिसंबर दिन गुरुवार को ट्रेनिंग के पश्चात भटगांव नगर प्रथम आगमन पर नगरवासियो एवं युवा साथियो ने भव्य स्वागत किया. जहाँ रेस्ट हाउस के पास साजन आदित्य के पहुंचते ही युवा साथियो ने अतिशीबाजी करते हुए डीजे बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किये और उन्हें अपने कंधे मे उठाकर नाचने लगे. देश भक्ति गीत से सभी युवाओ ने लगभग 1 किलोमीटर बाइक रैली निकालकर जय जवान जय किसान, भारत माता की जय इत्यादि का नारा लगाते हुए डीजे के साथ बस स्टैंड पंहुचा जहाँ उनके परिवार के लोगों ने, माता पिता ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनायें दिए. वहीँ नौजवान ने
अपने माता पिता का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि मै जब तक अग्निवीर मे रहूँगा देश की सेवा करते रहूँगा और सभी युवाओ को सन्देश देना चाहता हूँ कि देश के सेवा और सुरक्षा लिए आप लोग भी आगे आये और सहयोग प्रदान करें. वहीँ उनकी माता ने अपने बच्चे के अग्निवीर मे चयन होकर प्रशिक्षण के पश्चात पहली बार मिली और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरा बेटा अब देश के लिए लड़ेगा और हमें गर्व है कि मुझे ऐसा बेटा मिला जो अपना जीवन देश के सुरक्षा के लिए चुना और अपनी कड़ी मेहनत से अग्निवीर मे चयन होकर देश की रक्षा करेगा.
वहीँ नगरवासियो एवं युवा साथियो ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाये और नौजवान को अपने कंधे मे उठाकर नाचने लगे.पूरा नगर देश भक्ति गीत और जय जवान एवं भारत माता की जय के नारों के साथ गूंज उठा.
वहीँ इस खुशी मे अपना फाउंडेशन समिति के सदस्यों मे पुष्पेंद्र प्रताप सिँह राजमहल, श्रीमती रेखा केशरवानी, राजू जायसवाल, राजीव लोचन साहू, रघुराज सिँह, सुमन सोनी, लखन साहू, लालू नागवंशी, लल्लू पटेल, नगरवासियो, मोहल्ले के युवा साथियो सहित नगर के पत्रकारो ने बधाई एवं शुभकामनायें दिए.
