निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, तीन जिलों के अध्यक्ष बदलें, देखें किसे मिली जिम्मेदारी

Must Read

Congress District President: सोमवार को कांग्रेस ने तीन जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति की है। निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन में बदलाव किया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ज्यादातर जिलों के अध्यक्षों को बदल सकती है। दीपक बैज ने हाल ही में लिस्ट लेकर दिल्ली का दौरा किया था।

हाइलाइट्स

  • निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बदलाव
  • कांग्रेस ने तीन जिलों में घोषित किए अध्यक्ष
  • मुंगेली, बस्तर और रायगढ़ के लिए हुई घोषणा
  • देर रात दिल्ली से जारी हुई लिस्ट
  • रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने अपने संगठन में बदलाव की है। सोमवार देर रात कांग्रेस ने तीन जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का लेटर दिल्ली से जारी किया गया है। बीजेपी के जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा भी जल्द हो सकती है। सोमवार को कांग्रेस ने मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।

    किसे मिली जिम्मेदारी

    केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी की गई लिस्ट में बस्तर ग्रामीण से प्रेमशंकर शुक्ला को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, नागेन्द्र नेगी को रायगढ़ ग्रामीण का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है। वहीं, मुंगेली जिले की जिम्मेदारी घनश्याम वर्मा को दी गई है। कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होती हैं।

    कई जिलों के अध्यक्ष बदल सकती है कांग्रेस

    जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ज्यादातर जिलों के अध्यक्ष बदल सकती है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में युवाओं को तरजीह देने का बात कही जा रही है। हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली का दौरा किया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह लिस्ट लेकर गए थे। इस लिस्ट को लेकर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट से चर्चा की थी। सचिन पायलट से चर्चा के बाद लिस्ट शीर्ष नेतृत्व के पास भेजी गई थी।

    बीजेपी घोषित कर चुकी है लिस्ट

    बीजेपी ने संगठन चुनाव को लेकर जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। बीजेपी में जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद अब माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है।

    नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज

    छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नगरीय निकाय चुनावों को लेकर रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक की थी। इस बैठख में उन्होंने एकजुट होकर चुनाव लड़ने की अपील कार्यकर्ताओं को की है।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This