नेशनल हाईवे 130बी की डीपीआर जारी होते ही नगर के आम नागरिकों और व्यापारियों में छाई मायूसी

Must Read

नेशनल हाईवे 130बी की डीपीआर जारी होते ही नगर के आम नागरिकों और व्यापारियों में छाई मायूसी

सांसद एवं मंत्रियो को नगर से बाईपास रोड निकालने हेतु ज्ञापन देने के बौजूद नहीं सुने लोकनिर्माण विभाग

भटगांव – नेशनल हाइव 130बी की डीपीआर जारी होने के बाद नगर पंचायत भटगांव के आम नागरिक और व्यापारियों में छाई मायूसी । लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे नगर भटगांव के मुख्य मार्ग से गुजरेगा तो पूरी व्यापार खत्म हो जाएगी । लोग घर से बेघर हो जाएंगे। लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या आएगी । किसी के पास घर नहीं बचेगा , व्यापारियों का व्यापार नहीं बचेगा ।

नगर पंचायत भटगांव जो काफी पुराना है जो पुराने रायपुर जिले के समय से नगर पालिका था वह आज नगर पंचायत है. नगर पंचायत भटगांव के समय का सभी नगर पंचायत नगर पालिका बन चुकी है । अगर आज भटगांव नगर पालिका होती तो जनसंख्या और व्यापार को देखते हुए प्रसाशन नेशनल हाईवे को नगर से न निकाल कर बाई पास निकालती। परन्तु भटगांव का दुर्भाग्य है कि आज भटगांव नगर पंचायत ही है ।

नगर के आम नागरिक और व्यापारियों द्वारा क्षेत्र सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े को नेशनल हाईवे को भटगांव और सरसिंवा को बाई पास करने हेतु मांग कर चुके है. फिर भी आज दोनों नगर पंचायत में जारी डीपीआर के अनुसार बाई पास रोड नहीं निकल रही है. नगर के आम नागरिक और व्यापारियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि नगर भटगांव के व्यापारी ,आम नागरिकों के हित को देखते हुए नेशनल हाईवे को बाई पास रोड निर्माण किया जाये.

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This