माता परमेश्वरी महापुराण कथा का शुभारम्भ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ भटगांव के देवांगन सामाजिक भवन मे माता परमेश्वरी महापुराण कथा 10 से 16 नवंबर तक आयोजित

Must Read

माता परमेश्वरी महापुराण कथा का शुभारम्भ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ

भटगांव के देवांगन सामाजिक भवन मे

माता परमेश्वरी महापुराण कथा 10 से 16 नवंबर तक आयोजित

शोभा यात्रा मे सैकड़ो हजारों स्व स्वजातीय बंधुओ के साथ नगर के अन्य सामाजिक व प्रतिष्ठित व्यक्ति हुए शामिल

गायक देवेश शर्मा एवं उनके टीम ने शोभा यात्रा मे दी झांकी के साथ भव्य प्रस्तुति

नगर पंचायत अध्यक्ष, पत्रकार एवं अन्य समाज के पदाधिकारी शोभा यात्रा का लिया आंनद

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव के देवांगन समाज भवन मे 10 से 16 नवंबर 2025 तक माता परमेश्वरी महापुराण कथा नगर देवांगन समाज द्वारा आयोजित हो रहा है जिसमें 10 नवंबर शाम को भव्य कलश शोभा यात्रा बड़ी उत्साह से देवांगन भवन से निकल कर नगर को भ्रमण करते हुए शीतला चौक देवांगन भवन में समापन हुआ।

वहीँ शोभा यात्रा मे सैकड़ो हजारों स्व स्वजातीय बंधुओ के साथ नगर के अन्य सामाजिक व प्रतिष्ठित व्यक्ति हुए शामिल हुए.गायक देवेश शर्मा एवं उनके टीम ने शोभा यात्रा मे भव्य प्रस्तुति दी जहाँ पूरा नगर उनके भक्ति गीतों से झूम उठा.

शोभा यात्रा मे माँ परमेश्वरी की झांकी के साथ रथ व सैकड़ो महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर नगर का भ्रमण किया. नगर पंचायत अध्यक्ष, पत्रकार एवं अन्य समाज के पदाधिकारी शोभा यात्रा का आंनद लिया जहाँ नगर पंचायत अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, पार्षद प्रवेश दुबे, गोविन्द शर्मा, पेंशन र समाज के सदस्य, पपार्षद महादेव यादव, देवेंद्र यादव,पार्षद प्रतिनिधि रमा पटेल,पार्षद संतोष बघेल, पार्षद लीलाधर वैष्णव इत्यादि पार्षद सहित हरदिहा पटेल समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, पत्रकारों मे के. पी. पटेल, योगेश केशरवानी, सुरेश रघु इत्यादि पत्रकार व गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए.

यह आयोजन 10 नवंबर से 16 नवम्बर तक किया जा जा रहा है। जिसमें देवांगन जिला अध्यक्ष व नगर पंचायत भटगांव उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने बताया कि समाज के बिखराव, बिभिन्न विचारधाराओ को एक सूत्र में जोड़ने सामाजिक एकता व आपसी समरसता लाने हेतु, समाज के नवयुवकों अपनी संस्कृति व परम्परा से जोड़ने का यह अनुपम प्रयास है।

परमेश्वरी पुराण में या कहे देवांगन पुराण कथा जिसमें सृष्टि उत्पति, देवी उत्पति,देवांगन जाति की उत्पत्ति, गोत्र की उत्पत्ति, वस्त्र निर्माण, पद्म पुराण ऐसे अनेक कथाओं का वर्णन है यह कथा प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा, पांच दिन कथा व सातवे दिन हवन मूर्ति विसर्जन व महा भंडारा, विराम।

इस तरह सात दिवसीय बहुत ही उत्साह से किया जा रहा है। जिसमे नगर के प्रत्येक सामाजिक बंधु, क्षेत्रीय सामाजिक बंधु शामिल हो रहे है।

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This