यूं ही ‘छावा’ नहीं बन गए विक्की कौशल, शेर जैसा दिखने के लिए 25 किलो बढ़ाया वजन, लगा इतना समय

Must Read

विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए हाल ही में जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म में अपने किरदार और लुक को लेकर कई खुलासे किए। विक्की कौशल ने बताया कि उन्होंने छावा में अपने छत्रपति संभाजी महाराज के लुक के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया था। विक्की कौशल ने पूरे जोश में ‘खम्मा घणी जयपुर’ कहते हुए अपने फिल्म के प्रमोशन का आगाज किया और कहा- ‘जयपुर आकर जो जोश होता है, मैं बता नहीं सकता। ऐसा हो ही नहीं सकता कि मेरी कोई नई फिल्म आए और मैं यहां ना आऊं। मेरी हर फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत जयपुर से ही होती है।’

छावा के लिए विक्की कौशल ने बढ़ाया 25 किलो वजन

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्की कौशल ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर लगातार 7 महीने काम किया और 25 किलो वजन बढ़ाया था। विक्की कहते हैं- ‘जब मुझे ये फिल्म ऑफर हुई, तब मैं ये समझ ही नहीं पा रहा था कि ये किरदार कैसे कर पाऊंगा। मुझे मेरे डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म में मुझे बिलकुल शेर की तरह दिखना है। तब मैं बुरी तरह घबरा गया था कि ये कैसे हो पाएगा। मैंने संभाजी महाराज की फोटो देखी, वो सच में बिलकुल शेर की तरह दिखते थे। देखते ही मैंने कहा- ये नहीं हो पाएगा।’

7 महीने अपनी बॉडी पर काम किया- विक्की कौशल

विक्की आगे कहते हैं- ‘फिर मैंने इसे एक चैलेंज के तौर पर लिया। लगातार 7 महीने अपनी बॉडी पर काम किया और आखिरकार 25 किलो वजन बढ़ाया। इस फिल्म की तैयारी 4 साल पहले ही शुरू हो गई थी। टीम स्क्रिप्ट पर रिसर्च कर रही थी। स्क्रिप्ट में ही लगभग ढाई साल लग गया। 7 महीने मुझे बॉडी बनाने, वजन बढ़ाने और फिर घुड़सवारी में लगा। 7 महीने तक शूटिंग चली, तब जाकर ये फिल्म तैयार हुई।’

मराठा इतिहास पर कही ये बात

मराठा इतिहास पर बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा- ‘मैं महाराष्ट्र से ही हूं। मैंने बचपन से ही मराठा इतिहास के बारे में पढ़ा है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन उनके बेटे संभाजी महाराज भी बहुत बड़े योद्धा थे। उनके कैरेक्टर पर काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था।’ बता दें, विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं, जिन्होंने मिमी, लुका छुपी और जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This