रविवार 7 दिसंबर को होगा उल्लास परीक्षा का आयोजन राष्ट्रव्यापी महासाक्षरता अभियान: बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा

Must Read

रविवार 7 दिसंबर को होगा उल्लास परीक्षा का आयोजन

राष्ट्रव्यापी महासाक्षरता अभियान: बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 161 परीक्षा केन्द्रों में 3 हजार शामिल होंगे शिक्षार्थी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 दिसंबर 2025/राष्ट्रीय नीति 2020 अंतर्गत विकसित समाज में अशिक्षा एक दूर कर शिक्षा का उजियारा करने के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों की पहचान कर उन्हें 7 दिसंबर 2025 रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराया जाएगा, जिसमें जिले के 3 हजार से अधिक शिक्षार्थी 161 परीक्षा केन्द्रों में शामिल होकर शिक्षा की ओर एक कदम का आगाज करेंगे तथा किसी कारण से जो वंचित रह जाएंगे उन्हें मार्च 2026 के महासाक्षरता अभियान में सम्मिलित किया जाएगा।

*शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़कर सशक्त नागरिक बनें: कलेक्टर डॉ. कन्नौजे की अपील*

डॉ. संजय कन्नौजे, कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने इस अभियान से जुड़े समस्त शिक्षार्थियों, स्वयंसेवी शिक्षकों, ग्राम प्रभारियों, पंच, सरपंचगणों, पंचायत जन प्रतिनिधियों, जिला एवं विकासखंड के सर्व संबंधितों को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महासाक्षरता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी है और इसको सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील किया है। उन्होंने अपील करते कहा है कि जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु के उल्लास पोर्टल में पंजीकृत शिक्षार्थी जो किसी कारण शिक्षा से वंचित रह गए। वे महापरीक्षा अभियान में शामिल होकर शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़कर एक सशक्त नागरिक बनें।

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This