साउथ की धांसू सस्पेंस फिल्म, कम बजट में की थी धुंआधार कमाई, 7 साल पहले हुई थी रिलीज

Must Read

इन दिनों एक्शन थ्रिलर फिल्म देखने का शौक ओटीटी पर काफी तेजी से बढ़ रहा है। दर्शकों को अब सस्पेंस से भरपूर मूवीज देखना काफी पसंद आ रहा है, जिसकी वजह से साउथ की एक फिल्म ओटीटी पर अचानक ट्रेंड करने लगी है। इस फिल्म के हर एक सीन में नया खतरनाक और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जो कहानी को ऐसा घुमाता है कि आपके होश उड़ जाएंगे और क्लाइमैक्स देख तो आप दांतों तले अपनी उंगली दबा लेंगे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की थी और इसकी रेटिंग भी बड़ी ही धांसू है। 7 साल पहले रिलीज हुई ये सस्पेंस से भरपूर फिल्म शुरुआत से ही सस्पेंस शुरू हो जाती है। इसकी ना केवल कहानी दमदार है बल्कि इस मूवी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस हिला दिया था।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू कमाई

अगर आपको भी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में देखना पसंद है तो ये फिल्म आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इसकी कहानी इतनी धमाकेदार है कि अगर इसे देखना शुरू किया तो एक पल के लिए भी अपनी जगह से उठ नहीं पाएंगे। हर सीन में एक नया और खतरनाक ट्विस्ट आता है जो कहानी को और भी बेहतरीन बना देता है। इंटरवल और क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते आपके दिमाग में इसकी कहानी घर बना ले ली। सात साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म का नाम awe है। फिल्म का कहानी काफी दिलचस्प है जो आपको हर सीन के बाद ये एहसास दिलाती है कि यह कितनी यूनिक है। इस सस्पेंस से भरपूर फिल्म को देख आप वेब सीरीज देखना भूल जाएंगे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और लोगों के इसे बहुत ही जबरदस्त रिव्यू भी मिले थे। 2018 में आई इस फिल्म ने कम बजट में धांसू कमाई की कर मेकर्स को कई गुना ज्यादा फायदा दिलाया था।

कहां देखें खतरनाक सस्पेंस फिल्म

इस फिल्म की कहानी समाज की गंभीर समस्याओं को भी दिखाती है जैसे बाल शोषण, यौन शोषण, समलैंगिकता और नशीली दवाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल करना। 5 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 9.45 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.6 की अच्छी रेटिंग मिली है, जिसे इतना तो साफ है कि फिल्म की कहानी बहुत दमदार है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This