Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमले के आरोप में मुंबई पुलिस ने जिस बांग्लादेशी शख्स को पकड़ा है, अब उसके पिता का बयान आया है. आरोपी हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता मोहम्मद रुहुल अमीन फकीर का कहना है कि उनका बेटा बेकसूर है. उन्होंने कहा है कि वह हमलावर जैसा दिखता है इसलिए उसे पकड़ रखा है. रुहुल अमीन ने मदद के लिए बांग्लादेश सरकार के पास जाने की भी बात कही है.
रुहुल अमीन ने ANI से बातचीत करते हुए बताया, ‘मुझे कुछ यू-ट्यूब चैनल्स और पत्रकारों के फोन के जरिए पता चला कि मेरे बेटे को भारत में पकड़ लिया है. मेरे बेटे को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह उस हमलावर जैसा दिखता है. मेरा बच्चा बेकसूर है. मैं अब 3-4 दिन बाद बांग्लादेश विदेश मंत्रालय में जाऊंगा और उनसे मेरे बेटे को छुड़ाने की गुहार करूंगा.’ रुहुल अमीन का कहना है कि उनका बेटा 6-7 महीने पहले ही भारत गया है. इतने कम समय में वह इतने बड़े इंसान के यहां कैसे घुस सकता है.
शरीफुल ने क्यों छोड़ा बांग्लादेश?
रुहुल अमीन ने अपने बेटे के बांग्लादेश छोड़ने का कारण भी बताया. उन्होंने बताया, ‘मेरा परिवार खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनल पार्टी (BNP) से जुड़ा हुआ है. जब पिछले साल शेख हसीना फिर से सत्ता में आ गई तो हमें प्रताड़ित किया जाने लगा. मेरा बेटा खालिदा जिया का बड़ा समर्थक था, इसलिए उसे और ज्यादा प्रताड़ना झेलनी पड़ी. इसी से तंग आकर उसने बांग्लादेश छोड़कर भारत जाने की योजना बनाई.
IANS से बातचीत करते हुए रुहूल अमीन कहते हैं कि शरीफुल की गलती बस यह हुई कि वह अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी में जो हमलावर दिख रहा है उसके बाल बड़े हैं, मेरा बेटा कभी बड़े बाल रखना पसंद नहीं करता.
16 जनवरी की तड़के हुआ था हमला
16 जनवरी की तड़के सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने चाकू चलाया था. इस हमले में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनकी रीढ़ की हड्डी में भी चाकू फंसा मिला था. फिलहाल, सैफ लीलावती हॉस्पिटल में है. उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.