2 पूर्व सांसद, 16 उम्मीदवार बदले, 13 को फिर मौका… दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट की बड़ी बातें

Must Read

Delhi Assembly Elections से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 4 जनवरी 2025 को 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी ने प्रमुख सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जिनमें 10 हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं. बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने इस बार दूसरी पार्टी से आए नेताओं का भी ध्‍यान रखा है, कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है, गांधी नगर सीट पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली को उम्मीदवार बनाया गया है. बिजवासन सीट पर आम आदमी पार्टी से आए कैलाश गहलोत को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

कांग्रेस और AAP से आए नेताओं को टिकट से

1. कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी से भाजपा में आए और बिजवासन सीट से उम्मीदवार बनाए गए.
2. राजकुमार चौहान आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता, जिन्हें मंगोलपुरी सीट से टिकट दिया गया.
3. अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जिन्हें गांधी नगर सीट से टिकट दिया गया.
4. राजकुमार आनंद आम आदमी पार्टी से भाजपा में आए और उन्हें पहली सूची में टिकट दिया गया.
5. बीजेपी की लिस्ट में दो पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा का भी नाम है.
6. 29 उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी ने 16 टिकट बदले हैं, जबकि 13 उम्मीदवारों को रिपीट किया है.

बीजेपी की इस लिस्ट में दो महिला उम्मीदवार 

बीजेपी ने शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को टिकट दिया गया है. जबकि सीमापुरी (एससी) से  कुमारी रिंकू को मैदान में उतारा है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची से
बीजेपी ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली में आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी (अजा) से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता. उत्तर और मध्य दिल्ली में मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग (अजा) से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राज कुमार आनंद. पश्चिम दिल्ली में राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद, बिजवासन से कैलाश गहलोत को मैदान में उतारा है.

कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को टिकट
नई दिल्ली क्षेत्र की अगर बात करे तो नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आर के पुरम से अनिल शर्मा. दक्षिण दिल्ली में महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर (अजा) से खुशीराम चुनार.

पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवीन्द्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, गांधी नगर से सरदार अरविंदर सिंह लवली और पूर्वी दिल्ली में सीमापुरी (अजा) से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को पहली सूची में टिकट दिया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की इस पहली सूची से स्पष्ट है कि पार्टी ने हाई प्रोफाइल  सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This