बिलाईगढ़ में हुआ 78.85 प्रतिशत मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्साह

Must Read

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तहत बिलाईगढ़ क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 78.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। खासकर, महिलाओं और बुजुर्गों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

शांतिपूर्ण मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन की टीम लगातार निगरानी कर रही थी।

ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा जबरदस्त जोश

बिलाईगढ़ के ग्रामीण इलाकों में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। सुबह के समय ठंड के बावजूद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे। मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भी भारी संख्या देखने को मिली, जिससे लोकतंत्र में उनकी मजबूत भागीदारी स्पष्ट रूप से नजर आई।

जल्द आएंगे नतीजे

मतदान संपन्न होने के बाद अब प्रत्याशियों और मतदाताओं को चुनाव परिणाम का इंतजार है। प्रशासन के अनुसार, मतगणना तय प्रक्रिया के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और जल्द ही विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This