मौत के मुहाने पर 8 जिंदगियां: सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों का अब तक कोई सुराग नहीं

Must Read

गुमला : तेलंगाना के नागरकुर्नूल में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल में 8 जिंदगियां फंसी हैं। उसमें से 4 लोग झारखंड के गुमला के रहने वाले हैं। हादसे के 8 दिन बाद भी इनका कुछ पता नहीं चल सका है। अभी भी तलाश जारी है। परिजन टनल के बाहर बेबस और लाचर है। प्रशासन भी वहीं है, लेकिन कुछ बताने को तैयार नहीं है। परिवार वालों को यह पता नहीं है कि अंदर वो जिंदा भी हैं या नहीं।

टनल के भीतर गुमला के रहने वाले 25 साल के अनुज साहू फंसे हैं। रांची से गुमला के रास्ते में नागफनी नदी है। हाइवे से मुर्ग के रास्ते बढ़ने के बाद सड़क खत्म हो जाती है। गाड़ियों के लीक के सहारे कुम्बाटोली का रास्ता उभरता है। प्राइमरी स्कूल के ठीक बगल में मिडिल स्कूल बंद पड़ा है। उसी परिसर में आधे बने मकान में अनुज के दादा जी चमार साहू (65) मिले।

चमार साहू राज मिस्री हैं और रांची में रहकर काम करते हैं। घर के सबसे बड़े नाती के टनल में फंसने की खबर के बाद घर लौट आए हैं। बताते हैं कि घर के सभी लोग कुंभ गए थे, लौटकर ज्यों ही घर आए, पता चला कि ये हादसा हो गया है।

 

- Advertisement -
Latest News

रायपुर : नक्सल उन्मूलन के बाद विकास की ठोस पहल: दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचेगा डिजिटल नेटवर्क

रायपुर : नक्सल उन्मूलन के बाद विकास की ठोस पहल: दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचेगा डिजिटल नेटवर्क डिजिटल भारत निधि के...

More Articles Like This