भयावह हादसा: ट्रक और बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, धू-धू कर जले दोनों वाहन

Must Read

कोरबा। कोरबा जिले के बांगो क्षेत्र में बिलासपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई.

जानकारी के अनुसार, बाइक पर दो लोग सवार थे, जो ग्राम लेपरा के निवासी हैं और अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे. टक्कर के बाद बाइक सवारों को मामूली चोटें आईं, जबकि हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक घायल अवस्था में वाहन छोड़कर फरार हो गया.

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ लग गई. तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को 112 की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

- Advertisement -
Latest News

*कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने प्रशिक्षण पूर्ण किये पशु सखियों को दिया प्रमाण पत्र*

*कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने प्रशिक्षण पूर्ण किये पशु सखियों को दिया प्रमाण पत्र* *5 दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय ‘पशु सखी’...

More Articles Like This