सूरजपुर।’ जिले में एक शिक्षक पर उनके साथियों ने हमला किया है। जीवधन जायसवाल स्कूल से घर लौट रहे थे तभी अनिल जायसवाल और जितेंद्र जायसवाल ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जंगल में वे लहूलुहान हालत में मिले।
भयावह हादसा: ट्रक और बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, धू-धू कर जले दोनों वाहन
प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सिलफिली जंगल की घटना है। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने पुरानी रंजिश को लेकर अपने साथी शिक्षक को मारा है। चुनाव में ड्युटी के दौरान कुछ बात हो गई थी जिसका बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया है।