कुणाल कामरा के स्टूडियो पर हमला, 40 शिवसैनिकों पर केस दर्ज

Must Read

मुंबई।’ स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सोमवार सुबह FIR दर्ज की गई। मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(b) (अशांति भड़काने वाले बयान) और 356(2) (मानहानि) के तहत केस दर्ज किया है।

दूसरी तरफ कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ करने पर शिंदे गुट की शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज हुआ है।

दरअसल, रविवार को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे डिप्टी सीएम शिंदे का मजाक उड़ाते हुए गाना गा रहे हैं। इसके बाद शिंदे गुट के कार्यकर्ता भड़क गए और कामरा के मुंबई के खार इलाके में बने स्टूडियो ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ में तोड़फोड़ की।

कोयला घोटाले में फंसीं पूर्व IAS रानू साहू, हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

जिस कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की गई, उसने एक बयान जारी कर कहा है कि हम फिलहाल इस क्लब को बंद कर रहे हैं। हमने सिर्फ आर्टिस्ट को परफॉर्मेंस की जगह दी है। वे अपने बयानों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार हैं पर हर बार हम निशाना बन जाते हैं।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This