शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिकनीडीह मे हुआ भव्य आनंद मेला का आयोजन

Must Read

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिकनीडीह मे हुआ भव्य आनंद मेला का आयोजन

स्कूल के बच्चों ने बनाये स्वादिस्ट व्यंजन, जपिंग झूला व मिक्की माउस का लिया आनंद

अतिथि के रूप मे शामिल हुए नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पत्रकारसाथी

आसपास के स्कूल के शिक्षक, बच्चे व गाँव के लोगों ने आनंद मेला का लुप्त उठाये

भटगांव : विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत चिकनीडीह के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे कल दिनांक 5 दिसंबर दिन शुक्रवार को भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया जहाँ अतिथि के रूप मे नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन, जनपद उपाध्यक्ष रेवती लाल चंद्रा, व्यापारी राकेश देवांगन, पत्रकार रूपनारायण सिंह राजपूत, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं युवा पत्रकार के. पी. पटेल, पत्रकार मोनू यादव सहित आसपास के गणमान्य प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं शिक्षक गण उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए आनंद मेला का लुप्त उठाया.

वहीँ आंनद मेला मे स्कूल के बच्चों ने स्वादिस्ट व्यंजन बनाये जिसका सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों ने सराहना की. आनंद मेला मे जपिंग झूला व मिक्की माउस भी लगाए गए थे जिसका छोटे छोटे बच्चों ने भरपूर आनंद लिया.

आपको बता दें कि इस स्कूल मे आंनद मेला 2023 से आयोजित कर रहे है जहाँ यहाँ के प्रधानपाठक धीरेन्द्र सिँह दीक्षित एवं समस्त स्टॉफ के सहयोग से यह आयोजन करते है. जो विकासखंड बिलाईगढ़ के लिए एक उपलब्धि से कम नहीं है क्योंकि ऐसा आयोजन अक्सर बड़े बड़े निजी विद्यालय मे किया जाता है लेकिन इस प्रकार आयोजन करके शासकीय स्कूल के बच्चों व स्टॉफ ने शाबित कर दिया कि शासकीय विद्यालय मे भी कई बड़े और रोचक कार्यक्रम किये जा सकते हैं. वहीँ इस कार्यक्रम की प्रशंसा सभी अतिथियों ने किया और अन्य शासकीय विद्यालयों को इस प्रकार के गतिविधियों मे भाग लेने और बच्चों के सर्वांगीण विकास मे सहयोग प्रदान करने की अपील की.

 

 

वहीँ आनंद मेला मे वृक्षारोपण भी किया गया जो अतिथियों के लिए एक यादगार पल भी रहा.

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This