लिंग आधारित हिंसा की समाप्ति के लिए नुक्कड नाटक के माध्यम से युवाओं में जागरूकता*

Must Read

*लिंग आधारित हिंसा की समाप्ति के लिए नुक्कड नाटक के माध्यम से युवाओं में जागरूकता*

*कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा दी जा रही सेवाओं की दी जानकारी*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 दिसंबर 2025/लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन हेतु आयोजित 16 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सारंगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसा, भेदभाव तथा उपलब्ध सहायतात्मक सेवाओं की जानकारी प्रभावी रूप से दी गई। नाटक के पश्चात, सभी युवाओं को लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संदेश देने हेतु हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य लोकेश्वर पटेल, एवं प्राध्यापकगण, छात्र, छात्राएं, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सखी वन स्टाप सेंटर सारंगढ़ की केंद्र प्रशासक शालिनी सिंह, जिला समन्वयक गीता नायक ने भाग लिया.कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में महिला सुरक्षा से संबंधित सेवाओं जैसे – हेल्प लाइन 181, सखी-वन स्टॉप सेंटर, नारी निकेतन, चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन 1098 , दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और परितोष) अधिनियम 2013,तथा इत्यादि की जानकारी भी प्रदान की गई।

- Advertisement -
Latest News

कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण*  

*कृमिरोधक और आयरन गोली का सीएमएचओ डॉ निराला ने शिक्षिकों को दिया प्रशिक्षण* *डॉ निराला ने शिशु, किशोर और माताओं...

More Articles Like This