Honey Singh On Shah Rukh Khan: सिंगर-रैपर हनी सिंह इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ से सुर्खियों में बने हुए हैं.मोजेज सिंह निर्देशित और गुनित मोंगा द्वारा निर्मित इस डॉक्यूमेंट्री में हनी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने एक टूर के दौरान शाहरुख खान के थप्पड़ मारने वाली घटना का भी सारा सच बताया है.
क्या शाहरुख खान ने हनी सिंह को मारा था थप्पड़?
बता दें कि रूमर्स फैले थे कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार यूएस टूर के दौरान रैपर हनी सिंह की पिटाई कर दी थी, जिसके कारण उनके सिर पर टांके लगे थे. हालांकि, अपनी हालिया डॉक्यूमेंट्री फिल्म, यो यो हनी सिंह: फेमस में, रैपर ने इन सभी अफवाह को खारिज कर दिया और खुलासा किया कि वास्तव में क्या हुआ था. हनी सिंह ने कहा, “अब, नौ साल बाद, मैं आपको बताता हूं कि वास्तव में क्या हुआ था. हनी ने कहा, कोई नहीं जानता कि अब मैं आपको कैमरे पर क्या बताने जा रहा हूं
अंग्रेजी बीट’ सिंगर ने खुलासा किया, “किसी ने अफवाह फैला दी कि शाहरुख खान ने मुझे थप्पड़ मारा. वह आदमी मुझसे प्यार करता है, वह मुझ पर कभी हाथ नहीं उठाएगा.” हनी ने फिर आगे कहा, “जब वे मुझे शो के लिए शिकागो ले गए, तो मैंने कहा, ‘मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता.’ मुझे यकीन था कि मैं उस शो के दौरान मरने वाला था. सभी ने मुझसे कहा कि मुझे तैयार हो जाना चाहिए, लेकिन मैंने मना कर दिया. मेरे मैनेजर आए और उन्होंने कहा, ‘आप तैयार क्यों नहीं हो रहे हैं. तैयार?’ मैंने कहा, ‘मैं नहीं जा रहा हूं’ मैं वॉशरूम गया, ट्रिमर लिया और मैंने अपने बाल काट दिए, मैंने कहा, ‘अब मैं कैसे परफॉर्म करूंगा?’ हालांकि, रैपर की टीम ने उन्हें टोपी पहनकर परफॉर्म करने के लिए कहा. उन्होंने आगे कहा, “वहां एक कॉफ़ी मग पड़ा हुआ था. मैंने इसे उठाया और अपने सिर पर दे मारा,”
घटना को याद कर हनी सिंह की बहन हुईं इमोशनल
डॉक्यूमेंट्री सीरीज में हनी सिंह के साथ उनकी बहन भी शामिल थीं. उन्होंने भी उस घटना को याद किया और भावुक हो गईं. उन्होंने कहा “मैं अपने कमरे में थी. उसने मैसेज किया कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या आप स्काइप पर आ सकते हैं. और फिर उन्होंने कहा, ‘मुझे प्लीज बचा लो, गुड़िया मुझे प्लीज बचा ले. और फिर उसने फोन काट दिया. मैं (उनकी एक्स पत्नी) शालिनी तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी.
हनी की बहन ने आगे बताया, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें ये शो करना है. आपने उन्हें यह शो करने के लिए मना लिया’. मैंने कहा मैं नहीं कर सकती. उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें ठीक महसूस नहीं हो रहा है और कुछ बुरा हो रहा है. तीन घंटे तक उनसे कोई कॉन्टेक्ट नहीं हो सका. तीन घंटे बाद, मुझे बताया गया कि वह अस्पताल में है और उनके सिर में टांके लगे हैं.”
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है सीरीज
बता दें कि ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ का निर्देशन मोजेज सिंह ने किया है, डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के पहले कभी न देखे गए पलों को दिखाया गया है. ये डॉक्यू सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रही है.