‘प्यार मोहब्बत कसमें वादे…’, दिल्ली सरकार पर अनुराग ठाकुर ने गाना गाकर लगाए गंभीर आरोप

Must Read

Anurag Thakur Targeted Arvind Kejriwal: विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासत गर्म है. इसी कड़ी में सोमवार (23 दिसंबर) को अनुराग ठाकुर ने आप सरकार द्वारा किए गए बड़े-बड़े वादों को याद दिलाते हुए कई सवाल उठाए हैं. इस दौरान दिल्ली सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद प्रवीण खंडेलवाल, आरोप पत्र समिति के संयोजक विजेंद्र गुप्ता, रमेश बिधूड़ी, आरती मेहरा और सरदार आरपी सिंह आप सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के सामने आरोप पत्र लेकर आए.

‘सारे वादे हो गए फेल’

अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बना दिया है. यहां पर पिछले 10 सालों में 10 घोटाले हुए हैं. उनके सारे वादे फेल हो गए हैं. दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने का दावा का क्या हुआ? यमुना की सफाई का क्या हुआ? दिल्ली के प्रदूषण से यमुना गंदी हुई. 2 लाख से ज्यादा बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. दिल्ली की जनता पानी के लिए तरस रही. दिल्ली में में पूर्वांचल के भाई-बहनों के साथ भेदभाव हो रहा है.

अनुराग ठाकुर ने गाना गाते हुए साधा निशाना 

दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यमुना अभी तक साफ नहीं हुई है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की बात कही थी. आज भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 के पार है. इस दौरान उन्होंने ‘प्यार मोहब्बत कसमें वादे’ गाने को गुनगुनाते हुए कहा कि देश मे सबसे महंगा पानी दिल्ली में मिलता है. देश मे सबसे महंगा पानी दिल्ली में हैं. वहीं, प्रदूषण में राजधानी नंबर पर है. सबसे महंगे सीएम आवास में भी दिल्ली नंबर वन है.

‘यमुना काली हो गई केजरीवाल के पाप धोते धोते’

यमुना की सफाई का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2025 के चुनाव से पहले यमुना को साफ़ करने की बात कही थी और कहा था कि वो खुद उसमे डुबकी लगाएंगे. लेकिन उसका क्या हुआ? कान्हा तेरी यमुना काली हो गई केजरीवाल के पाप धोते धोते. आज दिल्ली को बचाने का समय आ गया है. केजरीवाल से निवेदन के दिल्ली की यमुना में जाकर डुबकी लगा ले. यह पाप की हांडी दिल्ली की जनता यमुना जी में ही विसर्जित करके आएगी.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This