उत्तर प्रदेश का रहने वाला शख्स रियाद से ले आया आधा किलो सोना, जहां छुपाया सोच भी नहीं सकते आप

Must Read

Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर कस्टम विभाग ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. ये युवक रियाद से वापस लौट रहा था. उत्तर प्रदेश का रहने वाले यात्री के पास से कस्टम विभाग ने 467 ग्राम सोना बरामद किया है.

युवक सोना टी मेकर कर अंदर छुपाकर ला रहा था. ग्रीन चैनल क्रॉस करते समय कस्टम विभाग ने उसे पकड़ा था.

एक्स रे मशीन ने फेल किया पूरा प्लान

युवक ने कस्टम विभाग को भी चकमा देने की पूरी प्लानिंग की हुई थी. शुरुआती जांच में कस्टम विभाग को भी कुछ संदिग्ध नहीं लगा था. लेकिन एक्स रे मशीन से चेक करने पर मेटल का पता लगा. युवक ने मेटैलिक फ्लास्क के अंदर 3 सिल्वर कोटेड मेटल पीस छुपा कर रखे हुए थे. इसके अलावा उसने एक सिल्वर कोटेड मेटल पीस टी कंटेनर के अंदर छुपा कर रखा हुआ था. बरामद सोने की कीमत करीब 35 लाख रुपये है।

17 दिसंबर को कस्टम ने 50 लाख का सोना किया था बरामद 

इससे पहले कस्टम विभाग ने 17 दिसंबर को  इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही एक महिला को गिरफ्तार किया था. महिला के पास कस्टम विभाग ने  50 लाख रुपये मूल्‍य का सोना जब्‍त किया था. हालांकि गोल्‍ड स्‍मगलिंग का तरीका जानकर कस्‍टम डिपार्टमेंट की टीम होश उड़ गए थे. महिला ने पने रेक्‍टम यानी मलाशय में सोने को छुपाया था. महिला ने पहले सोने को पेस्ट में बदला, फिर उसे टेबलेट में डालकर रेक्‍टम में छुपा लिया.  महिला ने हालांकि  गोल्‍ड स्‍मगलिंग की बात स्‍वीकार कर ली थी.

दिल्ली कस्टम के अनुसार, प्रोफाइलिंग के आधार पर एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के एयरपोर्ट कस्टम के अधिकारियों ने 15 दिसंबर को नेपाल के काठमांडू से एयर इंडिया की फ्लाइट से टर्मिनल-3 पहुंची भारतीय महिला यात्री के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This