सारा अली खान हमेशा अपने परिवार के लिए समय निकालती हैं और नए साल के दिन से बेहतर मौका और क्या हो सकता है। हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरें पोस्ट की जिसमें मम्मी अमृता सिंह के साथ नए साल के पहले डिनर की कुछ दिल को छू लेने वाली सेल्फी शेयर कीं। सारा अली खान द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह अपनी मां अमृता सिंह के साथ 2025 के अपने पहले डिनर के दौरान सेल्फी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। सारा ने खूबसूरत हरे और काले रंग का प्रिंटेड आउटफिट पहना था और बाल बंधे हुए थे और उन्होंने बहुत ही छोटे इयरिंग भी कैरी किए। उनकी मां अमृता डिनर के लिए नो-मेकअप लुक के साथ मल्टी-कलर्ड शर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
मम्मी को लेकर थी सारा के मन में शिकायत
गैलाटा इंडिया के साथ बातचीत में सारा अली खान ने बताया कि उनकी मां खाना बनाना या गाड़ी चलाना नहीं जानती थीं, जिसे वह अपने जीवन में कमी मानती थीं। हालांकि, उनकी मां ने उन्हें एक ऐसा जवाब दिया जिससे उनका नजरिया बदल गया और उन्हें चीजों को अलग तरह से देखने पर मजबूर कर दिया। पहले तो सारा को इस बात पर बुरा लगा, लेकिन एक दिन उनकी मां ने उनसे कहा, ‘तुम्हारे कितने दोस्तों के माता-पिता अभिनय करना और घोड़े की सवारी करना जानते हैं? क्योंकि मैं जानती हूं।’ इस टिप्पणी पर सारा हंस पड़ीं और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने फिर कभी शिकायत नहीं की।
इस दिन रिलीज होगी सारा की अगली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अगली बार अक्षय कुमार, निमरत कौर और वीर पहाड़िया के साथ स्काई फोर्स में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने किया है। यह भारत के इतिहास के एक कम चर्चित अध्याय को प्रदर्शित करेगी और 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।