प्रयागराज में होटल बुक कराने वाले रहें सावधान… साइबर ठगों ने बनाई दर्जनों फर्जी वेबसाइट्स, पढ़ें लिस्ट

Must Read

कुंभ में जाने से पूर्व जिस भी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें, उसकी जांच परख कर लें। उत्तर प्रदेश पुलिस ने https://Chatbot.kumbh.up.gov वेबसाइट जारी की है। इसमें सारी जानकारी आसानी से मिलेगी। दरअसल, सायबर ठगों ने कई फर्जी वेबसाइट्स बनाई हैं, जिनसे लोगों को ठगा जा रहा है।

HighLights

  1. होटल बुकिंग के नाम पर ठगों ने बनाई है फर्जी वेबसाइट्स।
  2. रायपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, लोगों को किया अलर्ट।
  3. फर्जी वेबसाइट्स की लिस्ट भी जारी की गई है, यहां पढ़ें डिटेल।

 रायपुर। प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं। 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे आस्था के इस पर्व में शामिल होने के लिए साधु-संत अभी से प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। इसके अलावा आम लोग भी भारी संख्या में वहां पहुंचने के लिए तैयार हैं।

ट्रेनों में सीट कंफर्म हो चुकी है। होटल्स की बुकिंग भी चल रही है। मगर, इन सबके बीच ठग भी लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए तैयार बैठे हैं। यदि अगर जरा सी भी लापरवाही की, तो पैसों से भी हाथ धो बैठेंगे और प्रयागराज पहुंचने पर कमरा भी नहीं मिलेगा।

लिहाजा, लोगों को ठगी से बचाने के लिए रायपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें प्रयागराज जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से जारी की गई सूची की लिस्ट दी गई है। उस लिस्ट में 83 होटल, 56 गेस्ट हाउस और सात काटेज शामिल हैं।

इसके अलावा रायपुर पुलिस ने उन होटल्स की फर्जी वेबसाइट के लिंक भी शेयर किए हैं, जिनके जरिये लोगों से ठगी की जा रही है। इन वेबसाइट्स को होटल्स के नाम से मिलती-जुलती स्पेलिंग के साथ बनाया गया है।

रायपुर पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में साफ किया है कि बुकिंग करते समय सतर्क और सावधान रहें। कुंभ में जाने से पूर्व जिस भी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें, उसकी जांच परख कर लें।

ऐसे करें होटल्स की बुकिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस ने https://Chatbot.kumbh.up.gov वेबसाइट जारी की है। इसमें सारी जानकारी आसानी से मिलेगी। फोन पर ओटीपी आएगा। इसके बाद कॉटेज, होटल, गेस्ट हाउट सहित अन्य बुकिंग की जा सकती है।

साइबर ठगी से ऐसे बचें

हमेशा पंजीकृत वेबसाइट्स से करें बुकिंग।

स्पेलिंग चेक करें, ताकि फर्जी वेबसाइट का चल सके पता।

यदि संभव हो, तो होटल पहुंचने के बाद ही पेमेंट करें।

ऑनलाइन होटल के नंबर निकाल रहे हैं, तो सतर्क रहें।

ठगों ने बनाई फर्जी वेबसाइट्स

साइबर अपराधियों ने महाकुंभ में बुकिंग के लिए बनाई गई अधिकृत वेबसाइट और लिंक से मिलती-जुलती वेबसाइट्स बनाई हैं। कुछ की स्पेलिंग में छेड़छाड़ की गई है, तो किसी के होम पेज की हू-ब-हू कॉपी बनाई गई है। बहुत कम रेट या लुभावनी स्कीम देकर लोगों को ठग अपने जाल में फंसा रहे हैं।

ये हैं फर्जी वेबसाइट

www.kumbhcottagebooking.com

reservation@kumbhcottagebooking.com

https://mahakumbhcottagesreservation.org/

https://jainmandiranddharamshala.in/

https://kumbdarshan.com/

www.mahakumbhcottagebooking.org

www.mahakumbhtentbooking.org

www.mahakumbhtentreservation.com

रायपुर पुलिस का कहना है कि सस्ती कीमत या ऐसा कोई ऑफर जो आपको अविश्वसनीय लग रहा हो, तो सतर्क हो जाएं। दरअसल, यदि आपने अधिकृत वेबसाइट से बुकिंग नहीं की है, तो संभव है कि आप ठगों के झांसे में फंस गए हों। ऐसा होने पर आपको प्रयागराज पहुंचने पर न तो कमरा मिलेगा और न ही ठगी की रकम वापस मिलने की उम्मीद होगी।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This