वार्ड पार्षद चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो जमा करें आवेदन… इन पैरामीटर्स पर होगा मूल्यांकन

Must Read

बिलासपुर। आरक्षण लागू होने के बाद अब निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने दमदार प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर बिलासपुर में चुनावी मैदान में उतरने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए गए हैं।

इन आवेदनों की समीक्षा वार्ड स्तर पर की जाएगी। इसमें दावेदार की स्थिति, व्यवहार और काम का मूल्यांकन किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया के बाद ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। वहीं, भाजपा ने अपनी कोर बैठक के साथ चुनावी तैयारी की शुरुआत कर दी है।

कभी भी हो सकती है घोषणा

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब जनता को अपनी शहर सरकार चुननी है। प्रशासनिक तैयारियों के बीच राजनीतिक दलों ने भी चुनावी मोर्चा संभाल लिया है।

अध्यक्षों के मार्गदर्शन में समिति देखेगी आवेदन

कांग्रेस पार्टी ने बिलासपुर नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड पार्षद उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन 10 से 12 जनवरी तक कांग्रेस कार्यालय में जमा किए जाएंगे और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय व ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी के मार्गदर्शन में ये आवेदन एक समिति द्वारा देखे जाएंगे।

इसके अलावा, कांग्रेस भवन में प्रवक्ता ऋषि पांडेय और कार्यालय सचिव सुभाष ठाकुर आवेदनकर्ताओं से संपर्क करेंगे और उनकी जानकारी जुटाएंगे।

भाजपा नेताओं ने सौंपा बायोडाटा

इस बार कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारने की योजना बना रही है। वहीं, भाजपा ने इस प्रक्रिया में कोई खास तैयारी तो नहीं की है। मगर, अंदरखाने हलचल बनी हुई है।

ऐसी खबरें हैं कि कुछ भाजपा नेता अपना बायोडाटा उच्च नेताओं को सौंप चुके हैं, ताकि उनका नाम प्रत्याशी के रूप में तय हो सके। इस बार चुनावी माहौल और तैयारियों को देखकर यह माना जा रहा है कि जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This