बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चोर ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें गुरुवार तड़के 3.30 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के दौरान एक्टर सैफ और चोर के बीच हाथापाई भी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और सैफ के घर में काम करने वाले तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने घटना के पहले से दो घंटे तक के CCTV फुटेज की जांच की है, लेकिन घर के अंदर कोई आते नहीं दिख रहा है. पुलिस को शक है की हमलावर पहले से बिल्डिंग और घर में घुसा था. अभी भी CCTV की जांच चल रही है. सैफ की बिल्डिंग के अन्य फ्लैट और आस पास के इमारतों में काम करने वाले कर्मचारियों / सफाई कर्मचारी के बार में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
पुलिस फिलहाल सैफ के तीन स्टाफ का बयान दर्ज कर रही है. पुलिस को सैफ की मेड पर शक है, इसलिए पहले मेड का इलाज कराया जाएगा और फिर उसके बयान लिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक हमलावर ने पहले नौकरानी पर वार किया. दोनों के बीच में हाथापाई हुई. पुलिस का दावा है कि आरोपी सैफ के घर में काम करने वाली मेड से मिलने आया होगा.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई. घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे. फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर पर मौजूद है.