सैफ के घर के आस-पास हो रही पुलिस बैरिकेडिंग, सेफ्टी को लेकर बीवी करीना सुबह से हैं परेशान

Must Read

एक्टर सैफ अली खान बहुत जल्द लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे. उनके घर क बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. सैफ डिस्चार्ज के बाद अपने पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स में शिफ्ट होंगे और ऐसे में पुलिस उनके घर के आसपास बैरिकेडिंग कर रही हैं.

करीना कपूर आज डिस्चार्ज के लिए हॉस्पिटल पहुंची थीं. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस वहां से घर के लिए निकल गईं. डिस्चार्ज के बाद सैफ अपने पुराने घर में शिफ्ट होने वाले हैं. करीना यहां पहुंचीं हैं और सेफ्टी को लेकर चिंतित दिख रही हैं. इस घर के बाहर मीडिया और पैपराजी की भारी भीड़ है. इसे देखते हुए अब पुलिस बैरिकेडिंग कर रही है.

घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
घटना के बाद सैफ अली ख़ान के घर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है. उनके घर में एक्स्ट्रा सीसीटीवी  कैमरा लगाए जा रहे हैं. फिलहाल वायरिंग का काम किया हा रहा है. डक्ट भी बंद करने का काम किया जा रहा है.

डॉक्टर ने बताया  एक महीने में ठीक होंगे सैफ
सैफ अली खान का ऑपरेशन और इलाज करने वाली 4 डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि सैफ चल पा रहे है. वो बात कर पा रहे है लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में 1 महीना का समय लगेगा.

डॉक्टर ने बताया है कि उनके पीठ में जो आरोपी ने चाकू मारा था और चाकू का आधा हिस्सा टूट गया था उस एरिया की कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है जिसे हील होने में महीना भर लगेगा.
तब तक सैफ को वजन उठाने,जिम करने और शूटिंग करने से डॉक्टरों ने मना किया है और पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है.
साथ ही उन्हें जनरल सर्जरी फिजिशियन को भी समय समय पर अपना जख्म कितना भरा वो दिखाना होगा.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This