इंसुलिन का खजाना है यह औषधीय पौधा, डायबिटीज पर लगा सकता है लगाम, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश !

Must Read

Insulin Plant Benefits: इंसुलिन का पौधा ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है. कई रिसर्च में इस प्लांट को एंटी डायबिटिक गुणों से भरपूर माना गया है. आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार यह पौधा सप्लीमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन दवा का विकल्प नहीं है.

Does Insulin Plant Control Diabetes: डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है, जिसमें व्यक्ति का ब्लड शुगर लेवल ज्यादा हो जाता है. इसे कंट्रोल करने के लिए दवाओं और इंसुलिन डोज का सहारा लेना पड़ता है. डायबिटीज को काबू में रखने के लिए हेल्दी डाइट, रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी और अच्छी लाइफस्टाइल भी बेहद जरूरी है. कई बार लोग शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं. कई जड़ी-बूटियां और पेड़-पौधे भी शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. इंसुलिन प्लांट (Insulin Plant) भी एक ऐसा पौधा है, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में कारगर माना जाता है. क्या वाकई इंसुलिन का पौधा शुगर काबू करने में रामबाण है? इस बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानने की कोशिश करते हैं.

यूपी के हाथरस स्थित प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सरोज गौतम ने News18 को बताया कि इंसुलिन प्लांट एक औषधीय पौधा है, जिसे कई प्रकार की बीमारियों में लाभकारी माना जाता है. इंसुलिन प्लांट का नाम इसकी खासियत से जुड़ा हुआ है, क्योंकि इसे शुगर के मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसके पत्तों में एक विशेष प्रकार का तत्व पाया जाता है, जो इंसुलिन की फंक्शनिंग को बेहतर बनाता है और नेचुरल तरीके से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है. इंसुलिन प्लांट के पत्ते चबाने से लोगों को डायबिटीज से राहत मिल सकती है. अगर सही तरीके से इंसुलिन प्लांट का सेवन किया जाए, तो इससे ब्लड शुगर को स्टेबल रखने में मदद मिल सकती है

अंडा खाने के 5 बड़े फायदे कर देंगे हैरान !

अंडा खाने के 5 बड़े फायदे कर देंगे हैरान !

आयुर्वेदिक डॉक्टर की मानें तो इंसुलिन प्लांट के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर को कई तरह के इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं. ये पत्ते शरीर में सूजन को कम करते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करते हैं. यह पौधा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, क्योंकि यह शरीर से टॉक्सिक एलीमेंट्स को बाहर निकालने में मदद करता है. इंसुलिन प्लांट पाचन तंत्र को भी सशक्त बनाता है. इसके पत्तों में मौजूद गुण पाचन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे खाना जल्दी पचता है और शरीर को आवश्यक पोषक तत्व आसानी से मिलते हैं.

डॉक्टर सरोज गौतम ने साफ कहा कि इंसुलिन प्लांट में कई पावरफुल यौगिक होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. हालांकि इस पौधे को शुगर की दवा नहीं माना जा सकता है और डायबिटीज के मरीजों को इस पौधे का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी लेनी चाहिए. डायबिटीज के जिन मरीजों का शुगर लेवल फ्लक्चुएट होता है, वे अपनी दवा प्रॉपर लें और अपने ब्लड शुगर लेवल की नियमित मॉनिटरिंग करें. अच्छी लाइफस्टाइल, हेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी के जरिए डायबिटीज को काबू में किया जा सकता है.

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This