राजस्थान विधानसभा में आज से शुरू होगी युवा संसद, पर्यावरण पर दो दिन तक छात्र करेंगे चर्चा

Must Read

देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र शुक्रवार से विधानसभा में शुरू होने वाली दो दिवसीय युवा संसद में भाग लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। युवा संसद का मुख्य विषय राष्ट्रीय पर्यावरण है, जिस पर प्रतिभागी अगले दो दिनों तक विस्तार से चर्चा करेंगे।

पर्यावरण और विकास पर युवाओं की भागीदारी

वासुदेव देवनानी ने बताया कि इस युवा संसद का उद्देश्य युवाओं को शाश्वत विकास और पर्यावरणीय मुद्दों से परिचित कराना है। इस आयोजन के लिए स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट ने तीन चरणों में चयन प्रक्रिया आयोजित की।

  1. प्रथम स्तर: देशभर के 162 विश्वविद्यालयों से 45,600 प्रतिभागी शामिल हुए।
  2. क्षेत्रीय स्तर: विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित 10 प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
  3. राष्ट्रीय स्तर: 11 क्षेत्रों से चयनित 220 प्रतिभागी अब युवा संसद में भाग ले रहे हैं।

बजट सत्र की तैयारी

विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के साथ सत्र का आगाज होगा।

  • 3 फरवरी: अभिभाषण पर बहस शुरू होगी।
  • 6 फरवरी: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बहस का जवाब देंगे।
  • फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट पेश होने की संभावना है।

10 मिनट में खाना पहुंचाने का विवाद

रेस्टोरेंट और फूड एग्रीगेटर्स के बीच 10 मिनट में खाना डिलीवरी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस पहल से जुड़े प्रमुख कारणों और चिंताओं को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं।

यह आयोजन न केवल छात्रों को राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श का मंच प्रदान करता है, बल्कि उन्हें पर्यावरणीय और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक भी करता है।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This