नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया. यह घटना जिले मके तोयामेटा के जंगल हुई जहां नक्सलियों ने आईडी प्लांट कर रखे थे, जिसकी चपेट में आने से जवान बुरी तरह जख्मी हो गया है. घायल जवान को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है.
‘राष्ट्र निर्माण के लिए नागरिकों का विकास बहुत जरूरी’, SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी
जानकारी के मुताबिक आज नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना से जिला सुरक्षा बल और DRG की संयुक्त टीम रोड सुरक्षा ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान दोपहर लगभग 2 बजे तोयमेटा व कवानार के बीच जंगल में आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का 1 जवान घायल हो गया है. फिलहाल घायल जवान की हालात खतरे से बाहर बताई जा रहे रही है.