कोरबा में गोवंश के अवशेष मिले, गौ सेवा समिति ने की जांच की मांग

Must Read

कोरबा। कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती स्थित छठ घाट के पास शुक्रवार को पुलिस ने गोवंश के संदिग्ध अवशेष और बछड़े के पैर के टुकड़े जब्त किए। पुलिस ने इन अवशेषों को कब्जे में लेकर सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये अवशेष वास्तव में किस गोवंश के हैं।

पुलिस ने बताया कि गोवंश के संदिग्ध अवशेष मिलने की सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए इनको जब्त कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि ये अवशेष गोवंश के हैं या नहीं।

रेलवे ने घटना से जुड़े वीडियोज के कारण कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई

इस मामले पर बाल गोपाल गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। समिति के अध्यक्ष अक्षत शर्मा ने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में गोवंश से जुड़े संदिग्ध घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी इस इलाके में छोटे बछड़े के पैर और सिर के अवशेष मिल चुके हैं। शर्मा ने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति ने गोवंश के बच्चों को काटा है और उन्हें कचरे में फेंक दिया है।

गौ सेवा समिति ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि गोमांस के परीक्षण के परिणाम आने के बाद आरोपियों की पहचान की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This