रायपु.रछत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के लिए और आखिरी चरण के लिए 50 ब्लॉक में वोटिंग हो रही है। प्रदेश में 1 बजे तक 52.13% मतदान हुआ है। इनमें पुरुषों ने 51.34%, महिलाओं ने 52.83% और अन्य ने 1.54% मतदान किया है।
वहीं CM विष्णुदेव साय ने भी अपने परिवार के साथ ग्राम बगिया में मतदान किया। रायगढ़ में मतदान से एक रात पहले सरपंच प्रत्याशी की मौत हो गई। दुर्ग में 1 बजे तक कुल 55.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें पुरुषों ने 51.88 और महिलाओं ने 58.34 प्रतिशत मतदान किया है।
जीत का जश्न मनाने पर सचिव निलंबित, दूल्हा-दुल्हन ने डाला वोट
पेंड्रा में सरपंच की जीत का जश्न मनाने पर ग्राम पंचायत तराईगांव के सचिव को निलंबित कर दिया गया है। सचिव किशन राठौर सरपंच के विजय जुलूस में शामिल हुए थे। जांच के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कार्रवाई की है। ग्राम करवा टांगनमाड़ा में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने वोट डाला।
इसके साथ ही खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में सरपंच चुनने के लिए वोटिंग हुई। यहां आज से पहले कभी मतदान केंद्र नहीं बना था। इसके साथ ही कोरबा के पाली पंचायत के नुनेरा ग्राम में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी शराब के नशे में पाया गया, जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है।



