विनायक चतुर्थी 2025: दान से पाएं जीवन में समृद्धि और मानसिक शांति

Must Read
हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति के लिए व्रत भी किया जाता है। फाल्गुन माह में विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करने से सभी संकटों से छुटकारा मिलता है।
इस दिन पूजा करने के बाद श्रद्धा अनुसार दान करना चाहिए। विनायक चतुर्थी पर राशि अनुसार दान करने से जीवन में किसी भी चीज कोई कमी नहीं होती है और हमेशा पैसों से तिजोरी भरी रहती है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि किस राशि के जातक को किस चीज का दान करना कल्याणकारी साबित होता है।
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 02 मार्च को रात 09 बजकर 01 मिनट पर हो रही है और तिथि का समापन 03 मार्च को शाम 06 बजकर 02 मिनट पर होगा। ऐसे में 03 मार्च को विनायक चतुर्थी व्रत किया जाएगा।

विनायक चतुर्थी 2025 शुभ मुहूर्त

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 02 मार्च को रात 09 बजकर 01 मिनट पर हो रही है और तिथि का समापन 03 मार्च को शाम 06 बजकर 02 मिनट पर होगा। ऐसे में 03 मार्च को विनायक चतुर्थी व्रत किया जाएगा।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This