छत्तीसगढ़ में दहशत: ‘कलयुग के कल्कि’ ने 5 लोगों को मारने की दी धमकी, मुक्तिधाम में मिला सबूत

Must Read

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इन दिनों ‘कलयुग के कल्कि’ ने लोगों की नींद उड़ा रखी है. यह एक कातिल है, जो नवापारा गांव में खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बता रहा है. यह अज्ञात आरोपी अब तक एक हत्या कर चुका है और धमकी भरे संदेश से पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है. अब इस सस्पेंस से भरे मामले में एक नया मोड़ आया है. आरोपी द्वारा हत्या किये गए रामसिंह कंवर का अंतिम संस्कार जिस मुक्तिधाम में हुआ था. वहीं एक तलवार और उसके नीचे एक चिट्ठी रखी मिली. इस घटना के बाद फिर से डर का माहौल बन गया है. इस रहस्य को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.

हत्या के बाद 5 लोगों को मारने की दी धमकी

बता दें कि कोरबा जिले के नवापारा गांव में 25 फरवरी, मंगलवार को रामसिंह कंवर (60 वर्ष) रामसिंह कंवर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. इस हमले में गंभीर रूप से घायल रामसिंह की अगले दिन इलाज के दौरान मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी ने गांव की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिख दिए, जिससे ग्रामीणों में खौफ और बढ़ गया.

आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवार पर भी एक धमकी भरा संदेश लिखा है, जिसमें उसने खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बताया और अगली हत्या की चेतावनी दी. संदेश में लिखा था कि अगली वारदात पकरिया गांव में होगी और इस बार मोनू उसका निशाना बनेगा. इसके अलावा आरोपी ने गांव में शराबबंदी की मांग भी की.

 

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This