नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में अलग अलग एडिशन के साथ वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही टाटा मोटर्स की ओर से अपनी कूप एसयूवी Tata Curvv को नए एडिशन के साथ लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से कब तक एसयूवी के नए एडिशन को लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Tata Curvv को मिलेगा नया एडिशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की ओर से कूप एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Tata Curvv को जल्द ही नए एडिशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
CG Budget LIVE : बजट सत्र का सातवां दिन: सिकल सेल और गुणवत्ताहीन भोजन का मुद्दा सदन में गूंजेगा
इन इंजन के विकल्प के साथ आएगा नया एडिशन
कंपनी की ओर से कर्व को 1.2 लीटर के इंजन के साथ ही 1.5 लीटर की क्षमता वाले इंजन के साथ भी ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही एसयूवी को मैनुअल पेट्रोल, डीसीटी पेट्रोल, डीजल मैनुअल और डीजल डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प वाले वेरिएंट्स में इस एडिशन को ऑफर किया जाएगा।
किस वेरिएंट में होगा ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से टाटा कर्व के टॉप वेरिएंट Acomplished में ही इस एडिशन को ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी अन्य वेरिएंट्स के साथ इस एडिशन को नहीं दिया जाएगा।
इन एसयूवी को भी मिलता है डार्क एडिशन
टाटा मोटर्स की ओर से अपनी कुछ और एसयूवी को भी डार्क एडिशन के साथ ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Tata Nexon, Tata Harrier और Tata Safari जैसी एसयूवी को Dark Edition में लाया जाता है।