महिला हितग्राहियों को पूरा लाभ नहीं देने का आरोप, सदन में सत्ता-विपक्ष में तीखी बहस

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही जारी है. इस दौरान सदन में महतारी वंदन योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने हितग्राहियों की संख्या में गिरावट को लेकर सवाल खड़े किए। इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए पेंशनधारी महिलाओं को योजना का लाभ न मिलने का आरोप लगाया। इस बीच मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।

विधायक उमेश पटेल ने उठाया प्रश्नकाल में प्रदेश में महतारी वंदनयोजना के अंतर्गत पंजिकृत हितग्राही का मामला?क्या वर्तमान में i की संख्या में कमी आई है? क्यों ? इसमें फर्जी नाम से लाभ लेने का मामला आया है? ये कहा कहा संज्ञान में आए है? क्या इसके सत्यापन का कोई नियम है?

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
इसमें प्रथम पंजीयन 20/2/204 तक कुल 7027154 हितग्राही द्वारा क्या गया था। कम पंजीकृत आवेदकों में 6963621 हितग्राही पात्र है। कमी आई है पर यह हितग्राही को मृत्यु होने से ,लाभ त्याग करने, दो आवेदन के प्रकरण या अपात्र होने के कारण आई है। फर्जी नाम से लाभ प्रात होने का मामला बस्तर जिले से प्रात हुआ है।

विधायक उमेश पटेल
आज की स्थिति में कम लोग है आपने जांच कितनी बार कराई और कब कब कराई?

मंत्री – योजना के बारे जो हमने अकड़ा बताया है इसमें कमी आने का कारण कई लोगों की मृत्यु कई का लाभ त्याग हुआ है जांच समय समय पर होते है। डेट उपलब्ध करा दी जाएगी।

बजट 2025: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पर राहत, सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

विधायक-कई अपात्र निकले एक मामला बस्तर से प्राप्त हुआ इसकी जांच कराई गया है क्या? जानकारी दे दे

मंत्री – बस्तर जिले के एक गांव में फर्जी नाम से पैसा लिया जा रहा था जिसमें कार्यवाही कार्यकर्ता पर कड़ी कार्यवाही की गई थी यह विषय जब आया तब विभाग ने निर्देशित किया

विधायक– आपने जांच कब कराया कोई तारीख?

विधायक– समय समय पर जांच होते रहते है। मामला संज्ञान में आने के बाद भी जांच नहीं हो रही इसकी क्राइटेरिया क्या होनी चाहिए हितग्राही के लिए?

मंत्री– सबसे पहले वह आयकर दाता ना हो वर्ग 123 ना हो पात्रता श्रेणी के लिए 21 अधिक हो शादीशुदा हो विधवा भी हो सकती है आयकरदाता न हो

विधायक– घोषणा पत्र में केवल आयकर की बात रखी थी फिर अभिया लाग से क्राइटेरिया क्यों बताया जा रहा है?

मंत्री– 2023 के चुनाव में हमने इस योजना एक तहत लाभ देने का वादा किया था जो पहली किस्त में हमने उन्हें उपलब्ध भी कराया पूर्ववर्ती सरकार में इन्होंने भी यह वादा किया था वो तो दिखा ही नहीं पर हमने कम समय में इस योजना का लाभ पहुंचाया है। विद्यायक – जो महिलाएं 60 साल।के ऊपर है और वो हितग्राही हुआ उन्हें पेंशन मिल रहा है तो। क्या उसे कटा जा रहा है या 500 रु दी जा रही है?

मंत्री – उन्हें अंतर की राशि दी जा रही है। विद्यायक – यह तो महिलाओं के साथ आपलोग धोखा कर रहे है जरूरतंद महिलाओं को पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है? आप यही घोषणा कर दे कि उनके 500 की राशि नहीं काटी जाएगी  मंत्री – आपने 5 साल तो विधवा महिलाओं को 1000 रु नहीं दे पाए हम तो अब कई बार किस्त दे पाए हैसत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घोषणा करने को लेकर तीखी बहस सत्ता पक्ष के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने किया सदन से वॉक आऊट

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This