“सैयद आबिद अली का योगदान: 29 टेस्ट और 5 वनडे में शानदार प्रदर्शन, भारतीय क्रिकेट की धरोहर”

Must Read

भारतीय टीम इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जश्‍न मना रही है। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली का बुधवार को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्‍होंने अपने करियर में 29 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले थे। इस दौरान दाएं हाथ के गेंदबाज ने 54 विकेट अपने नाम किए थे।

बेहतरीन फील्‍डर थे अली

सैयद आबिद अली को न केवल विकेटों के बीच तेज दौड़ने के लिए जाना जाता था, बल्कि भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्‍डर में से एक के रूप में जाना जाता था। वह मैदान पर घंटों कैच की प्रैक्टिस करते थे। सैयद आबिद अली ने 13 जुलाई 1974 को इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में खेले 5 वनडे की 5 पारियों में 7 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी औसत 26.71 की और इकोनॉमी 3.33 की रही थी।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्‍यू

सैयद आबिद अली ने दिसंबर 1967 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में खेले 29 टेस्‍ट की 49 पारियों में 47 विकेट चटकाए थे। उन्‍होंने टेस्‍ट में 1 बार 5 विकेट हॉल लिया। 7/116 एक टेस्‍ट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन था। टेस्‍ट में उनकी औसत 42.12 की और इकोनॉमी 2.85 की थी।

घरेलू क्रिकेट में उम्‍दा प्रदर्शन

सैयद आबिद अली का घरेलू क्रिकेट में उम्‍दा प्रदर्शन रहा। उन्‍होंने अपने करियर में 212 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले थे और 397 विकेट चटकाए थे। इस दौरान पूर्व भारतीय गेंदबाज ने 14 बार 5 विकेट हाल लेने का कारनाम भी किया था। आबिद ने अपने करियर में 12 लिस्‍ट ए मैच भी खेले थे और 19 सफलताएं प्राप्‍त की थीं। इस प्रारूप में उनकी औसत 19.31 की और इकोनॉमी 2.81 की रही थी।

- Advertisement -
Latest News

मासूम से दरिंदगी के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन:मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

दुर्ग।' जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर...

More Articles Like This