कसडोल विकास खंड के गांव गिरौदपुरी जहां सन 1756 ई. में बाबा गुरु घासीदास ने 18 दिसम्बर को जन्म लिए थे। उसी विकास खंड मुख्यालय कसडोल में जन्म दिवस पर भब्य शोभायात्रा के साथ पंथी मंगल भजनों की प्रस्तुति सहित सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा विशाल जयंती का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा श्वेत ध्वज लिए सात संदेश वाहकों,चार रथ,डीजे की धुन के साथ भारी श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बालक छात्रावास गोरधा भांठा से रामजानकी नगर, हडहपारा होते हुए मध्य नगरी से दर्रा पेटोल पम्प हो कर नगर के हृदय स्थल में विराजित विशाल श्वेतखाम में पहुंची। विधिवत पूजन अर्चन के साथ पालो चढाया गया। तत्पश्चात सतनाम मंगल भवन में मंचीय कार्यक्रम मनमोहक पंथी एवं मंगल भजन के आयोजन के साथ देर रात तक चलता रहा।
मुख्य अतिथि ईतवारीराम खूंटे सेवा निवृत प्रोफेसर एवं पूर्व लोक सेवा आयोग के सदस्य, अध्यक्षता विनोद कुमार चेलक अध्यक्ष सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल, सर्व समाज के आमंत्रित प्रमुखों, राजमहंतो एवं समाज के वरिष्ठ जनों की गरिमामयी उपस्थिति में पालो चढाया गया। प्रमुख वक्ताओं ने सतनाम के सात वचनों को अपने जीवन में उतारने प्रेरित किए। शोभायात्रा के दौरान इंदिरा कालोनी एवं बाजार वार्ड के जैत खामों में पालो चढाया गया। उक्त जानकारी आयोजन समिति के उपाध्यक्ष आरसी खूंटे,सचिव सुनील कुमार चेलक, कोषाध्यक्ष राजकुमार महिलांगे,वीरेन्द्र चेलक, मिथिलेश घृतलहरे ने संयुक्त रूप से दी।